सर्दी का मौसम है।इस मौसम में सर्दी जुकाम होना आम बता है।ठंडी हवाए नाक को जाम कर देती है।कई बार जुकाम इतना ज्यादा बढ़ जाता है की साँस लेने में समस्या होने लगती है।कई बार तो सर्दी जुकाम में नाक से खून आने लगता है।लेकिन सर्दी के मौसम में ऐसा क्यों होता है और इसका इलाज क्या है। तो चलिए जानते है।
ठंड के मौसम में नाम से खून क्यों आता है ??
नाक में ब्लड वेसेल्स होते है,जो पतली लेयर से ढके होते है।ऐसे में आप बार – बार नाक में खुजली करते है है या फिर फ़ुंसी हो गई है तो ऐसे में नाक रगड़ने से नाम की पतली ब्लड वेसेल्स फैट जाती है जिसके कारण नाक से खून निकलने लगता है।नाक में म्यूकस जमा होने के कारण नमि बनी रहती है,जिससे नाम में घाव होने पर खून बहने लगता है।अगर आपको खून ज्यादा आता है को फिर डॉक्टर की सलाह जरूर ले।
नाक से खून आने पर क्या करे ??
नाक में नमी बनाए रखने के लिए रात में बेडरूम में एक ह्युमिडिफायर जरूर चालू करके रखे।नाम से खून आने पर आप नाक में में कॉटन की मदद से पेट्रोलियम जेली लगाए। नाक ज्यादा बहने पर आप डॉक्टर को दिखाए।इसके अलावा जोर लगाकर नाक को खींचे नहीं नाक से खून आ सकता है।सर्दी के मौसम में गर्म पानी की भाप ले सकते है.सर्दी जुकाम को दूर करने के लिए सुप का सेवन करे।