संयुक्त अरब अमीरात में एक स्टेबल जॉब मिल जाने के बाद कई प्रवासी अपने परिजनों को भी स्पॉन्सर करना चाहते हैं। कई प्रवासी अपने माता पिता, भाई बहन, पति पत्नी या फिर बच्चों को स्पॉन्सर करना चाहते हैं। ऐसे प्रवासियों को सबसे पहले इमीग्रेशन डिपार्टमेंट में जाकर इस बात की पुष्टि करनी होगी कि वह फैमिली विजा स्पॉन्सर करने के लिए सारी शर्तों को पूरा करते हो।
अगर प्रवासी फैमिली विजा स्पॉन्सर करने के लिए सभी शर्तों को पूरा करते हैं
अगर वह सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो उनके पास वह सभी डॉक्यूमेंट मौजूद होंगे जिसकी मदद से वीजा के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद उन्हें वीजा के आवेदन के लिए दुबई Customer Happiness Centre of the General Directorate of Residency and Foreigners Affair (GDRFA) में जाना होगा या फिर Amer centres में जा सकते हैं जहां से वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि टाइपिंग सेंटर ICP से मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
ऑनलाईन भी कर सकते हैं आवेदन?
इसके अलावा वह घर बैठे ऑनलाईन भी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन के लिए तैयार वह ICP website – icp.gov.ae, GDRFA-D website – gdrfad.gov.ae या फिर ‘DubaiNow’ app या फिर ICP UAE app का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके बाद सभी फैमिली मेंबर जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है उन्हें मान्यता प्राप्त मेडिकल सेंटर से मेडिकल फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। इसके बाद आप अपनी मर्जी से Emirates Post office जाकर अमीरात आईडी ले सकते हैं या कुरियर सर्विस के जरिए डिलीवरी के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।