Wheat Mandi Rates :इस मानूसनी सीजन में मूसलाधार बरसात का असर फसलों पर पड़ रहा है, जिसके चलते गेहूं के साथ ही अन्य फसलों के दामों में बदलाव देखा जा रहा है। आज 20 अगस्त को यूपी, एमपी की मंडियो में गेहूं के दामों में तगड़ा उछाल आया है। गेहुं के दाम में उछाल (rise in wheat prices)के चलते ये ज्यादातर एमएसपी से ऊपर ही ट्रेड कर रहे हैं। आइए जानते हैं मंडियो में गेहूं के क्या भाव चल रहे हैं।
देशभर में इस बरसाती सीजन में गेहूं का बंपर उत्पादन हुआ है, जिसके चलते मंडियों में गेहुं की आवक बनी हुई है। इस समय में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में गेहूं के दामों में तगड़ा उछाल देखा गया है।
इससे किसानों को उनकी फसलों के अच्छे दाम मिल रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं कि UP एमपी की मंडियों में गेहूं के न्यूनतम दाम (minimum price of wheat) क्या चल रहे हैं।
कितनी हुई गेहूं की आवक
वहीं, मध्य प्रदेश और यूपी की ज्यादातर मंडियों में आज मिल क्वालिटी गेहूं की आवक (arrival of wheat)दर्ज की गई है।इस समय में मंडियो में गेहूं के दाम ज्यादातर एमएसपी 2425 रुपये से ऊपर रहे, जबकि सीधी में नॉन-एफ.ए.क्यू. (Non-FAQs) 2350 रुपये पर एमएसपी से नीचे रहा।
वहीं, यूपी (Gehu Ke Damm) में दड़ा वैरायटी के दाम बस्ती और जौनपुर में 2565 रुपये से 2670 रुपये तक पहुंचे, जबकि कई जगहों पर भाव एमएसपी (Wheat MSP) से कम दर्ज किए गए हैं। हालांकि, कीमतों में थोड़ी गिरावट आई है।
मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव
मंडी (जिला) न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत
- चाकघाट (रीवा) 2510 2510
- चाकघाट (रीवा) 2485 2485
- कटनी 2560 2595
- केवलारी (सिवनी) 2560 2560
- सिवनी 2520 2520
- सीधी 2360 2360
- सोनकच्छ (देवास) 2585 2585
- सुनेर (शाजापुर) 2560 2560
- उमरिया 2410 2420
- उमरिया 2310 2310
जानकारी के मुताबिक सिवनी, देवास और शाजापुर में गेहूं के दाम (Wheat price in Shajapur)2500-2575 रुपये तक रहे है। वहीं, सीधी में नॉन-एफ.ए.क्यू. गेहूं 2350 रुपये प्रति क्विंटल यानी एमएसपी से नीचे रहे हैं।
यूपी की मंडियों में गेहूं के रेट
मंडी (जिला) न्यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अधिकतम कीमत (रु./क्विंटल)
- अलीगंज (एटा) 2460 2470
- बबराला (बदायूं) 2480 2510
- बस्ती 2435 2575
- छर्रा (अलीगढ़) 2510 2530
- धनौरा (अमरोहा) 2490 2530
- हरगांव (लहरपुर) (सीतापुर) 2470 2480
- जगनेर (आगरा) 2410 2510
- खैरागढ़ (आगरा) 2530 2550
- माधौगढ़ (जालौन-ओरई) 2520 2525
- मुगराबादशाहपुर (जौनपुर) 2480 2680
- सिकंदराराऊ (हाथरस) 2440 2540
- यूपी में दड़ा वैरायटी की प्रमुखता दिखी, जहां बस्ती और जौनपुर में भाव (Wheat price in Jaunpur) 2565 रुपये–2670 रुपये तक पहुंचे है। जबकि आगरा, एटा, बदायूं समेत कई जगहों पर 2450 रुपये–2530 रुपये के बीच रहे। सब मिलाकर, यूपी में अधिकतम कीमतें (UP Me Gehu ki Kimatein) एमपी से ज्यादा ही रही है, लेकिन कई जगहों पर एमएसपी से नीचे भी रेट दर्ज हुए।
