UP News : यूपी में अभी कई ऐसे एक्सप्रेसवे है, जो निर्माणाधीन है और कई एक्सप्रसेवे संचालित कर दिए गए हैं। अब प्रदेश का एक ओर एक्सप्रेसवे धर्राटा भरने को तैयार हो गया है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से आवागमन सुगम होने के साथ ही लोगों को कई सुविधाओं का लाभ भी मिल सकेगा। आइए खबर में जानते हैं इस एक्सप्रेसवे (UP Expressway) के बारे में विस्तार से।
यूपी का एक ओर एक्सप्रेसवे धर्राटा भरने को तैयार हो गया है। प्रदेश का ये एक्सप्रेसवे 594 किलोमीटर लंबा होने वाला है और इस एक्सप्रेसवे का तकरीबन 97 प्रतिशत कार्य कंप्लिट हो चुका है और अब 594 किलोमीटर सफर के लिए जल्द ही इस एक्सप्रेसवे का उद्धाटन किया जाने वाला है। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी के इस एक्सप्रेसवे का उद्धाटन (Expressway inaugurated in UP) कब किया जाने वाला है।
इतनी होगी गंगा एक्सप्रेसवे की लंबाई
बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे (Meerut Prayagraj Ganga Expressway) 999 किमी लंबा निर्माणाधीन 6-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (6-lane Greenfield Expressway) है। जो यूपी प्रदेश राज्य की पूर्वी और पश्चिमी सीमाओं की कनेक्टिविअी बढ़ाएगा। इस एक्सप्रेसवे को दो चरणों में बनाया जाना है।
इस एक्सप्रेसवे के पहले चरण का काम कंप्लिट होने को हैं। इसका पहला चरण मेरठ-प्रयागराज के बीच 594 किमी लंबा होने वाला है और दूसरा चरण 455 किमी लंबा होगा, जिसमें बुलंदशहर-मेरठ से हरिद्वार मार्ग तक 110 किमी लंबा एक्सप्रेस वे शामिल है और 314 किमी लंबा प्रयागराज-बलिया एक्सप्रेसवे मार्ग शामिल है।
किन जिलों का सफर होगा आसान
यूपी का गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway of UP) 12 जिलों से होकर गुजरने वाला है। यह मकसद रखा गया है कि मेरठ से बदायूं तक 137 किलोमीटर लंबे मार्ग का काम 11 अक्टूबर तक पूरा किया जा सकता है। प्रयागराज में भी इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। यहां बस पौधा रोपण, डिस्प्ले और कैमरे लगाने का काम बचा हुआ हैं।जेसे ही ये एक्सप्रेसवे बन जाता है तो इससे इस्ट से वेस्ट यूपी तक का सफर आसान और तेज हो जाएगा।
518 गांवों से होकर गुजरेगा ये एक्सप्रेसवे
गंगा एक्सप्रेसवे की शुरुआत (Ganga Expressway begins) मेरठ से होगी ओर हापुड़ के रास्ते बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली और प्रतापगढ़ के रास्ते प्रयागराज तक जाने वाला है। ये इन 12 जिलों के 518 गांवों से होकर गुजरने वाला है।
बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने 18 दिसंबर 2021 को किया था। यूपीडा (UPDA) इस पर ट्रायल की तैयारियों में जुटा हुआ है। जैसे ही इसका ट्रायल पूरा होता है, उसके बाद नवंबर महीने में किसी भी दिन इसका उद्घाटन हो सकता है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य 97 प्रतिशत पूर्ण हो चुके हैं।
गंगा एक्सप्रेसवे के पास बनेगा औद्योगिक गलियारा
बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway News) के आसपास के क्षेत्र को औद्योगिक गलियारे के रूप में तैयार किया जा रहा है और साथ ही मेरठ, बदायूं, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज के आसपास नए उद्योग स्थापित किए जा रहे हैं।
इस समय में योगी सरकार (yogi government) गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे फार्मा पार्क, टेक्सटाइल पार्क और आईटी पार्क स्थापित करने का प्लान तैयार कर रही है। गंगा एक्सप्रेसवे के कुछ हिस्सों का निर्माण भारतीय वायु सेना के लिए हवाई पट्टी के रूप में किया जा चुका है और आगे जरूरत पड़ती है तो जरूरत पड़ने पर यहां लड़ाकू विमान भी लैंडिंग और टेक ऑफ करते दिखाई देंगे।