UP News – हाल ही में आई एक ताजा रिपाेर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि यूपी के इस शहर को भी जल्द ही रेलवे की सौगात मिलने वाली है। इससे जिले में रेल सुविधाओं का दायरा बढ़ेगा…. कहा जा रहा है कि सत्यापन के बाद किसानों से जमीन खरीदी जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा, और बजट स्वीकृत होते ही भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) शुरू होगा-
बलरामपुर जिले को जल्द ही रेलवे की तरफ से बड़ी सौगात मिलेगी। बहराइच से खलीलाबाद तक प्रस्तावित नई रेल लाइन के निर्माण ने अब तेजी पकड़ ली है। इस परियोजना में बलरामपुर रेलवे स्टेशन (station) का विस्तार करके उसे जंक्शन (junction) बनाया जाएगा। इससे जिले में रेल सुविधाओं का दायरा बढ़ेगा और उतरौला, श्रीदत्तगंज, कपौवा शेरपुर जैसे महत्वपूर्ण कस्बों को पहली बार सीधी रेल कनेक्टिविटी (rail connectivity) मिल पाएगी, जिससे इन क्षेत्रों का विकास होगा।
डीएम पवन अग्रवाल ने रेलवे इंजीनियरों के साथ परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। इंजीनियर विजय कुमार ने बताया कि उतरौला तहसील के 35 और सदर तहसील के 33 गांवों में ड्रोन सर्वे का सत्यापन चल रहा है। उतरौला में 95% और सदर में 50% काम पूरा हो गया है। सत्यापन के बाद किसानों से जमीन खरीदी जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा, और बजट स्वीकृत होते ही भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) शुरू होगा।
उतरौला, श्रीदत्तगंज, कपौवा शेरपुर में नए स्टेशन/हाॅल्ट का निर्माण होगा। इसके लिए 68 गांवों में ड्रोन सर्वे सत्यापन का 70 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो गया है। 40 फीट चौड़ाई में ट्रैक के लिए तथा 100 मीटर चौड़ाई में स्टेशन के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। नई रेलवे लाइन बिछने से उतरौला तहसील को आजादी के 78 साल बाद सीधी रेल सेवा मिलेगी। बैठक में एडीएम न्यायिक शिव नारायण सिंह, रेलवे विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
कई नए स्टेशन और हॉल्ट-
नई रेल लाइन के तहत भगवतीगंज स्थित बलरामपुर रेलवे स्टेशन से उतरौला के लिए ट्रैक बिछाया जाएगा। झारखंडी स्टेशन को गोंडा-गोरखपुर लाइन से जोड़कर बहराइच-खलीलाबाद लाइन (Bahraich–Khalilabad line) का हिस्सा बनाया जाएगा। सदर ब्लॉक का हसुवाडोल गांव हाॅल्ट स्टेशन बनेगा, जबकि श्रीदत्तगंज और उतरौला में स्टेशन, तथा कपौवा शेरपुर में हाॅल्ट स्टेशन बनाया जाएगा।
इतिहास बदलने वाला सफर-
उतरौला तहसील के निवासियों को आज़ादी के 78 साल बाद पहली बार सीधी रेल सेवा का लाभ मिलेगा। यह परियोजना पूरी होने पर, तहसील के लोग बहराइच, खलीलाबाद, गोरखपुर, और गोंडा जैसे प्रमुख स्टेशनों से सीधे जुड़ सकेंगे। रेल पटरी बिछाने के लिए 40 फीट चौड़ी भूमि अधिग्रहित (land acquired) की जाएगी, जबकि स्टेशन स्थल के लिए 100 मीटर चौड़ाई में ज़मीन ली जाएगी। यह कनेक्टिविटी ज़िले के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात होगी।
