UP Employees DA Hike :सरकार हर छह महीने में डीए में बढ़ौतरी करती है और अब जल्द ही यूपी के कर्मचारयों को अब बढ़े हुए महंगाई भत्ते का तोहफा मिलने वाला है। डीए में इस बढ़ौतरी के बाद महंगाई भत्ता 23,200 रुपये तक पहुंच जाएगा। भले ही इसकी घोषणा जुलाई (8th Pay Commission salary) में होती है, लेकिन इसका फायदा दो तीन महीने बाद त्योहारों के मौसम में होती है। आइए जानते हैं महंगाई भत्ता में इस बढ़ौतरी का सैलरी पर क्या असर पड़ेगा।
अब सातवां वेतन आयोग भी समाप्त होने को है और ऐसे में लाखों कर्मचारी और पेंशनभोगी अब महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में अगली बढ़ोतरी पर निगाहें टिकाए हुए हैं, सुत्रो के मुताबिक इसकी घोषणा जल्द ही होने वाली है और डीए में यह बढ़ौतरी होती है तो इससे कर्मचारियों (salary and implementation date ) का DA 23,200 रुपये तक पहुंच जाएगा।
कब मिलता है कर्मचारियों को फायदा
हालांकि, कर्मचारियों के लिए ये डीए (DA of employees)बढ़ोतरी जुलाई 2025 में रक्षाबंधन से पहले होने के आसार थे, लेकिन इसमें थोडी देरी हो रही है। बदले हुए वेतन का वास्तविक क्रेडिट आमतौर पर कुछ महीने बाद अक्टूबर के आसपास दीवाली के त्योहारों के मौसम के साथ होता है।
जानकारी के मुताबिक यह सातवें वेतन आयोग के तहत अंतिम डीए/डीआर (DA/DR) समायोजन होगा, जो जनवरी 2016 में लागू किया गया था और 8वें सीपीसी के कार्यान्वयन से पहले दिसंबर 2025 में फिर से निर्धारित होगा। बता दें कि कर्मचारियों को दिए जाने वाला DA तो कर्मचारियों को मिलता है और DR (Dearness Relief) पेंशन पाने वाले लोगों को मिलेगा।
कितना बढ़ सकता है डीए
वैसे तो सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते (Dearness Allowance)में संशोधन करती है और बाद में इसकी आधिकारिक घोषणा करती है। TOI की एक रिपोर्ट के तहत दिसंबर 2025 तक महंगाई भत्ता (DA Hike Updates) में 3 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है। यानी जो अभी 55 प्रतिशत है, वह बढ़कर 58 प्रतिशत हो सकता है। साल 2025 में जनवरी में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद डीए बढ़कर 53 प्रतिशत से 55 प्रतिशत हुआ था।
क्या कहते हैं जून के AICPI-IW इंडेक्स के आंकड़ें
सुत्रो के मुताबिक अब जून के AICPI-IW इंडेक्स (AICPI-IW index for June)के मुताबिक डीए में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी होना तय है। डीए के फॉर्मूले का हिसाब लगाए तो इस हिसाब से यह लगभग 58.18 प्रतिशत हो सकता है।
जैसे ही सरकार इसकी घोषणा करती है तो उसके इसे सीधे सैलरी (UP Emolyees DA Hike) में जोड़ दिया जाता है। वैसे तो यह बढ़ौतरी त्योहारी सीजन से पहले घोषित की जाती है। इस बार भी उम्मीद है कि यह अक्टूबर में दिवाली के आसपास इसका ऐलान हो सकता है।
इतनी हो जाएगी सैलरी
डीए बढ़ौतरी का असर केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (salary of central government employees)और पेंशन भोगी की पेंशन पर भी पड़ता है। यानी अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 40,000 रुपये है और महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाता है, तो इस हिसाब से उनकी मासिक सैलरी (UP Employees Salary) DA राशि 22,000 रुपये से बढ़कर 23,200 रुपये हो जाएगी। इस बढ़ौतरी का फायदा यूपी के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स पर पड़ेगा।
8वें वेतन आयोग को लेकर अपडेट
अब वर्तमान में चल रही 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की अवधि जनवरी 2026 में खत्त्म होने वाली है, जबकि 8वें वेतन आयोग के पैनल के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है। सरकार की ओर 8वें वेतन आयोग की घोषणा जनवरी 2025 में की थी।
जानकारी के मुताबिक 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) का गठन अभी तक नहीं हुआ है, इस वजह से इसके कार्यान्वयन में 2027 तक की देरी हो सकती है।