Dearness Allowance Hike : उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण खबर आ रही है। प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ने वाला है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का सीधा असर सैलरी (Salary in July) पर होगा। कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होने की उम्मीद। इसको लेकर कैलकुलेशन सामने आ गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। जुलाई 2025 के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने से कर्मचारियों की सैलरी (Salary Hike) में 24000 रुपए का इजाफा होने जा रहा है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफे से परिवार वालों को भी लाभ होगा। कर्मचारियों के लिए यूपी सरकार जल्द ही इसकी घोषणा भी करने वाली है।
ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े हैं जरूरी
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े बहुत जरूरी है। 12 महीने के औसत आंकड़ों के हिसाब से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA of July month) में संशोधन किया जाता है। बेस ईयर 2016 के हिसाब से इसका कैलकुलेशन होता है। फिलहाल जून तक की आंकड़े आ गए हैं।
साल में दो बार किया जाता है संशोधन
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (July DA Update) में हर साल 2 बार संशोधन किया जाता है। पहला संशोधन जनवरी से लागू होता है, जबकि दूसरा संशोधन जुलाई से लागू होता है। इसकी घोषणा मार्च अप्रैल और सितंबर अक्टूबर के आसपास की जाती है। जितनी देरी से घोषणा होती है उसके बदले में एरियर दिया जाता है।
कितना बढ़ेगा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता
जून महीने तक के आए महंगाई के आंकड़ों के अनुसार महंगाई दर 58% से थोड़ी ऊपर पहुंच गई है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike Update) में 3% का इजाफा किया जाएगा। कर्मचारियों को फिलहाल 55% महंगाई भत्ता मिल रहा है। पिछले संशोधन में कर्मचारियों के हाथ निराशा लगी थी। पिछले बार मात्र दो प्रतिशत के बढ़ोतरी की गई थी।
सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी से सैलरी (Salary hike) में तगड़ा इजाफा होगा। फिलहाल कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। अब फिर से 3 प्रतिशत के इजाफे से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 58 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा।
फिलहाल कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार ₹18000 न्यूनतम बेसिक सैलरी मिलती है। इस हिसाब से प्रति महीना 540 रुपए का सैलरी में इजाफा होगा। अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹50000 दे दो उसकी सैलरी (Basic salary in 7th Pay Commission) में₹2000 प्रति महीना का इजाफा होगा। सालाना बढ़ोतरी की बात करें तो 24000 रुपए की होगी।
सातवें वेतन आयोग के तहत अंतिम बढ़ोतरी
फिलहाल कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत अंतिम बढ़ोतरी मिलेगी। इसके बाद 1 जनवरी 2026 से महंगाई भत्ता 0 हो जाएगा। इस दौरान आठवां वेतन आयोग (8th Pay Commission) लागू हो जाएगा। आठवां वेतन आयोग लागू होने के बाद कर्मचारियों को जुलाई 2026 से महंगाई भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा।