UP Employees Salary Hike :इस महंगाई के जमाने में कर्मचारियों के लिए सरकार की ओर से हर दस में नया वेतन आयोग लागू किया जाता है, जिसके तहत कर्मचारियों की सैलरी का रिविजन किया जाता है। अब हाल ही में यूपी के कर्मचारियों (employees of UP) के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके तहत जल्द ही यूपी के कर्मचारियों को सैलरी हाइक का बड़ा तोहफा मिलने वाला है।
वेतन आयोग के साथ ही सरकार वित्तीय समस्याओं से राहत के लिए कर्मचारियों के लिए साल में दो बार डीए में संशोधन करती है। अब अगस्त का माह खत्म होने के साथ ही यूपी के कर्मचारियों को सैलरी हाइक की बड़ी सौगात मिलने वाली है।
जानकारी के मुताबिक सरकार जुलाई से बढ़ने वाला महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) जल्द ही बढ़ाने वाला है। महंगाई भत्तेमें इजाफे से कर्मचारियों के मूल वेतन में 4 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिलेगा।
क्या कहते हैं आंकड़े
बात करें डीए बढ़ौतरी (DA Hike Updates) की तो मई 2025 के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) 0.5 अंक बढ़कर 144 पर आ गया है। मार्च से मई 3 महीने तक इस इंडेक्स में लगातार इजाफा हुआ है।
मार्च में ये इंडेक्स 143 पर था और अप्रैल में 143.5 और अब मई में 144 है। इस हिसाब से जुलाई (DA Hike In July) 2025 से महंगाई भत्ते में 3 से 4 प्रतिशत बढ़ौतरी के आसार है।
कितना बढ़ेगा डीए
अभी वर्तमान में यूपी के कर्मचारियों (employees of UP)को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता (Dearness Allowance)मिल रहा है। अब अगस्त में जून का डेटा भी जारी किया जा चुका है। इन आंकड़ो के हिसाब से तो यही लग रहा है कि 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है।
अगर ऐसा होता है तो यूपी के कर्मचारियों का डीए बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएगा। वहीं अगर 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाता है तो यह बढ़कर 59 प्रतिशत हो जाएग।
कब मिलेगी बढ़ी सैलरी का फायदा
CPI-IW डाटा के आंकड़ो के आधार पर केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) महंगाई भत्ता तय करता है। अब अगस्त का माह खत्म हो रहा है तो ऐसे में यह बढ़ोतरी सितंबर-अक्टूबर में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा की जा सकती है। फिर ये बढ़ा हुआ भत्ता जुलाई के महीने से जोड़कर दिया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि डीए में बढ़ोतरी तबतक होगी, जबतक 8वां वेतन आयोग (8th cpc)लागू नहीं होता। डीए में इस बढ़ौतरी का असर कर्मचारियों की सैलरी पर भी पड़ेगा। डीए में इस इजाफे से यूपी के कर्मचारियों की सैलरी(UP Employees Salary Hike ) में 4 प्रतिशत की बढ़ौतरी देखने को मिलेगी।
8वें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट
पिछले वेतन आयोग के चक्रों पर गौर करें तो किसी भी आयोग की सिफारिश लागू होने में 18 से 24 महीने का वक्त लगता ही है। इस हिसाब से यही बताया जा रहा है कि 8वां वेतन आयोग 2027 तक ही लागू हो सकता है।
यानी की इस दौरान कर्मचारियो को महंगाई भत्ते (dearness allowance to employees) में इजाफे को लेकर कई और बढ़ोतरी मिल सकती है। जैसे ही केंद्रीय सरकार इसकी घोषणा करती है तो उसके 5 या 6 महीने बाद यूपी के कर्मचारियों को भी इसका फायदा मिल जाएगा।