UP News – केंद्र सरकार की घोषणा के बाद, प्रदेश सरकार भी राज्य कर्मचारियों को दिवाली तोहफा दे सकती है। इस तोहफे में बोनस और बढ़ी हुई महंगाई भत्ते (DA) की दरें शामिल हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि बोनस (bonus) से सरकार के खजाने पर लगभग 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा-
केंद्र सरकार की घोषणा के बाद, प्रदेश सरकार भी राज्य कर्मचारियों को दिवाली तोहफा दे सकती है। इस तोहफे में बोनस और बढ़ी हुई महंगाई भत्ते (DA) की दरें शामिल हैं। लगभग 15 लाख अराजपत्रित कर्मचारियों को 7000 रुपये तक का अधिकतम बोनस मिल सकता है। सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा। इसके अलावा, लगभग 12 लाख पेंशनर्स को भी बढ़ी हुई महंगाई राहत (DR) दर का लाभ मिलेगा।
केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) को पहले बोनस और अब तीन प्रतिशत बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ता (डीए) देने के ऐलान के बाद दीवाली से पहले बोनस के साथ ही बढ़े हुए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) की घोषणा हो सकती है। इसी के साथ पेंशनरों की महंगाई राहत दर भी बढ़ेगी।
दीपावली से पहले होगी घोषणा-
राज्य में बोनस पाने वाले अराजपत्रित कर्मचारियों, वर्कचार्ज व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की संख्या लगभग 14.81 लाख है। इन सभी को दीपावली से पहले सरकार बोनस का तोहफा देगी। बोनस (bonus) से सरकार के खजाने पर लगभग 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा।
58 प्रतिशत होगा डीए-
सातवें वेतनमान के तहत (7th pay commission) आने वाले लगभग 16 लाख राज्यकर्मियों, शिक्षकों, और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) की दर को 55% से बढ़ाकर 58% करने की तैयारी है, यानी इसमें 3% की वृद्धि होगी। सरकार इस वृद्धि का लाभ जल्द ही देगी। पांचवें और छठवें वेतनमान (6th pay commission) वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा बाद में की जाएगी।