UP Employees DA Hike :कर्मचारियों में जुलाई के डीए की घोषणा को लेकर इंतजार बना हुआ है और अब इसी बीच यूपी के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अपडेट के मुताबिक यूपी सरकार जल्द ही यूपी के कर्मचारियों को डीए हाइक (DA Hike Updates) का तोहफा दे सकती है। महंगाई भत्ते में इस बंपर उछाल से कर्मचारियों की सैलरी में 6480 का इजाफा देखने को मिलेगा।
यूपी के कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्द ही बढ़े हुए महंगाई भत्ते का बड़ा तोहफा मिल सकता है। भले ही सरकार सितंबर के आखिर या अक्टूबर की शुरुआत में DA हाइक का ऐलान कर सकती है, लेकिन इसे जुलाई से लागू हुआ ही माना जाएगा।
अब जल्द ही यूपी के कर्माचारियों (UP Employees DA Hike) को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा मिलने वाला है। आइए खबर में जानते हैं कि कर्मचारियों का डीए कितना बढ़ सकता है।
इतना बढ़ सकता है कर्मचारियों का DA?
जानकारी के मुताबिक यूपी के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए इस बार की दिवाली बेहद खास होने वाली है, क्योंकि यूपी सरकार उनके लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आने की तैयारी में जुटी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार दिवाली से पहले महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। अभी फिलहाल यूपी के कर्मचारियों (employees of UP)को 55 प्रतिशत DA मिल रहा है लेकिन अब संभावना है कि अब 3 से 4 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी हो सकती है।
अगर सरकार 4 प्रतिशत DA बढ़ाती है, तो यह बढ़कर 59 प्रतिशत हो जाएगा। वहीं 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद DA 58 प्रतिशत तक पहुंचेगा।
डीए का कर्मचारियों की सैलरी पर प्रभाव
सरकार साल में दो बार यानी की एक बार जनवरी में और दूसरी बार जुलाई में डीए में संशोधन करती है। हर बार डीए का ऐलान कुछ महीनों बाद किया जाता है, ताकि CPI-IW यानी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (Consumer Price Index for Industrial Workers) का पूरा डेटा मिल सके और इसी बेस पर सरकार DA की दरें तय करती है।
DA में बढ़ौतरी के लिए सरकार श्रम ब्यूरो द्वारा जारी किए जाने वाले CPI-IW आंकड़ों का यूज करती है। बीते 12 महीनों के औसत CPI-IW के आधार पर सरकार DA (DA Hike In July) में संशोधन करती है और ये पूरा प्रोसेस वर्तमान में चल रहे वेतन आयोब के मुताबिक तय होती है।
इतनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी
वहीं, अगर यूपी के कर्मचारियों (DA of UP employees)का DA 3 प्रतिशत बढ़ता है, तो जिन कर्मचारियों का बेसिक वेतन 18,000 रुपये हैं, उन्हें अब हर महीने 540 रुपये ज्यादा मिलेंगे। वहीं, वो पेंशनर्स, जिनकी बेसिक पेंशन 9,000 रुपये है, उन्हें 270 रुपये प्रति माह का फायदा होगा। यानी दिवाली जैसे बड़े त्योहार से पहले उनकी जेब में अतिरिक्त पैसा आ सकता है।
हालांकि DA की ये नई दरें (new rates of DA) 1 जुलाई से लागू मानी जाएंगी, लेकिन सरकार इसका ऐलान सितंबर या अक्टूबर में दिवाली के आस-पास कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो ऐसे में कर्मचारियों और पेंशनर्स को जुलाई, अगस्त और सितंबर के तीन महीनों का एरियर (DA Arrear)भी दिया जाएगा।
कर्मचारियों के डीए में संशोधन से इसका प्रभव कर्मचारियों (DA Hike AIn Up) की सैलरी पर भी पड़ता है। अब अगर योगी सरकार (yogi government) कर्मचारियों के डीए में संशोधन करती है तो इससे यूपी के कर्मचारियों को सालाना तौर पर 6480 रुपये बढ़ौतरी का फायदा मिलेगा।