UP DA Update : उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर फिर से तगड़ा झटका लगा है। कर्मचारियों को ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़ों ने चौंका दिया है। जितनी बढ़ोतरी की उम्मीद कर्मचारी कर रहे थे, अब वह नहीं होती दिख रही है। इससे पहले भी कर्मचारियों के साथ ऐसा ही हुआ था।
उत्तर प्रदेश के 16 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर आई है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़ों ने एक बार फिर से कर्मचारियों के साथ खेल कर दिया है।
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में एक बार फिर से बढ़ोतरी का ग्राफ ज्यादा नहीं रहने वाला है। कर्मचारियों को जनवरी के बाद जुलाई के महंगाई भत्ते में भी झटका लग रहा है।
पहले कितनी हुई थी बढ़ौतरी
यूपी के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में कुछ समय पहले ही में दो प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई है। जनवरी से जून 2025 तक के लिए महंगाई भत्ता केवल 2 प्रतिशत बढ़ा है। अब महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
वहीं, अगला संशोधन अब सितंबर अक्तूबर में होना है, जिसको लेकर कर्मचारियों की उम्मीद चार प्रतिशत की है, लेकिन आंकड़ों ने इसे झटका दे दिया है।
जून तक के आंकड़े आए सामने
ऑल इंडिया कंज्युमर प्राइज इंडेक्स (AICPI-IW) के जून तक के आंकड़े सामने आ गए हैं। इसमें उम्मीद अनुसार बढ़ौतरी दर्ज की गई है। ऐसे में जुलाई 2025 की बढ़ौतरी पर असर पड़ सकता है। जनवरी 2025 की बढ़ौतरी में एआईसीपीआई के आंकड़े ने ही झोल किया था। इसी के आधार पर कर्मचारियों महंगाई भत्ते (DA Hike) को तय किया जाता है।
क्या कहते हैं आंकड़े
औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index)जुलाई 2024 में 410. 976 पर रहा है और अगस्त में इंडेक्स 410.688 पर रहा है और सितंबर में 412.704, अक्टूबर में 416.16, नवंबर में भी 416.16, दिसंबर में 413.856, जनवरी 2025 में 412.416, फरवरी में 411.264, मार्च में 411.84, अप्रैल में 413.28 और मई में 414.72 अंक पर रहा है। वहीं जून के इंडेक्स में उम्मीद हिसाब से सूचकांक 417.60 अंक रहा।
कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
वैसे तो अब तक इन 12 महीनों का औसत सूचकांक 413.472 अंक पर रहा है। जानकार का कहना है कि महंगाई भत्ता (DA Hike In July)58.17 प्रतिशत निर्धारित फॉर्मूले के तहत होगा। उनका कहना है कि पूर्णांक में महंगाई भत्ता देय होता है। 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी के बाद कर्मचारियों को दिया जाने वाला 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता इसी तरह से देय होगा।
अभी वर्तमान में केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) मिलता है। इन आंकड़ों के आधार पर ही तीन प्रतिशत डीए तय किया गया है। हालांकि कर्मचारियों को 4 प्रतिशत बढ़ौतरी के इजाफे की उम्मीद चकना चुर हो गई है।
जुलाई में मिलेगा कम महंगाई भत्ता
अब इन आंकड़ों ने कर्मचारियों को परेशान कर दिया है। जनवरी में झटका खा चुके कर्मचारियों को जुलाई में फिर से महंगाई भत्ते पर झटका मिल सकता है। हालांकि इसकी घोषणा अक्टूबर 2025 में दिवाली के आसपास की जाएगी।
7वें वेतन आयोग के तहत अंतिम महंगाई भत्ते (DA Hike) का संशोधन हो सकता है। इसके बाद जनवरी 2026 में 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हो सकती हे।
हर साल दो बार संशोधित होता है डीए
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हर साल दो बार संशोधन किया जाता है। पहला संशोधन जनवरी में तो दूसरा जुलाई में होता है। हालांकि इसकी घोषणा दो तीन महीने देरी से होती है और कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का (DA Hike) एरियर मिलता है।
जुलाई 2025 में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी भी बहुत मामूली हो सकती है। यह जनवरी 2025 से जून 2025 तक के आंकड़ों के आधार पर ही की जाएगी। जनवरी और फरवरी के रुझानों ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को झटका दिया है।