UP New city : उत्तर प्रदेश में विकास को अलग तरीके से गति देने के लिए अब नए शहर बसाए जाने पर फोकस किया जा रहा है। प्रदेश में एक नए शहर (UP new city news) के लिए 14 गांवों की 6000 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जमीन के रेट बढ़ने से जमीन मालिकों की भी मौज हो जाएगी। आइये जानते हैं उत्तर प्रदेश (UP me nya city) में कहां पर बसाया जाएगा यह नया शहर।
उत्तर प्रदेश अब कई मामलों में देश के अन्य राज्यों से आगे निकल गया है। चाहे नए एक्सप्रेसवे बनाए जाने का मामला हो या नए शहर (New City in UP) बसाए जाने का।
अब प्रदेश में 6000 एकड़ में एक नया शहर बसाने की तैयारी सरकार की ओर से की जा रही है। इसके लिए 14 गांवों की जमीन अधिग्रहीत की जाएगी। शहर के बसाए जाने के कारण यहां की जमीन सोने के भाव हो जाएगी।
लखनऊ विकास प्राधिकरण करेगा जमीन अधिग्रहीत
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पास नोएडा (noida new city news) व गौर सिटी जैसा नया शहर बसाया जाएगा। इस टाउनशिप में हजारों फ्लैट होंगे, जो कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) इसके लिए 14 गांवों की 6000 एकड़ जमीन अधिग्रहत करेगा।
इस एरिया में बसाया जाएगा नया शहर
लखनऊ का खास एरिया बक्शी का तालाब (BKT) काफी फेमस है। यहां पर 6000 एकड़ में नई टाउनशिप बसाई जाएगी, जिसे नोएडा (noida news) की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
लगभग चार दशक बाद यूपी सरकार (UP govt) इस इलाके को चमकाने पर फोकस कर रही है। यहां पर कई रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्लॉट् उपलब्ध होंगे।
LDA ने तैयार किया मास्टर प्लान
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इस नए शहर को बसाने के लिए जमीन का सर्वे शुरू कर दिया है। पूरी टाउनशिप का खाका खींचते हुए इसे जल्द बसाए जाने की योजना है। इस शहर के बसाए जाने के बाद प्रदेश में विकास के नए द्वार खुलेंगे।
इन गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण
नए शहर को बसाने के लिए खास प्रोजेक्ट (UP new city project) तैयार किया गया है। इसके लिए लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, भौली, बौरुमाऊ, धतिंगरा, गोपरामऊ, फर्रुखाबाद सहित कोडरी भौली, कमलाबाद, कमलापुर, पल्हरी और सैदापुर गांवों की जमीन को अधिग्रहीत किया जाएगा। यह नया शहर लखनऊ से सीतापुर रोड (sitapur road) पर बसाया जाएगा।
कमेटी करेगी अधिग्रहण कार्य की निगरानी
इस नए शहर (new city in UP) के लिए जल्द ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए LDA ने 5 सीनियर अधिकारियों की कमेटी बनाई है, जो अधिग्रहण कार्यों की निगरानी करेगी।
LDA की ओर से मार्च में ही इन गांवों की जमीन अधिग्रहण (land acquisition rules) का आदेश जारी कर दिया गया था । अब जमीन के मुआवजे के लिए आगे का कार्य जारी है।
लोगों को मिलेंगी कई आधुनिक सुविधाएं
लखनऊ के बक्शी का तालाब एरिया में जानकीपुरम और जानकीपुरम एक्सटेंशन (Janakipuram extention) योजना को विकसित किया गया था। अब यहां पर इस एरिया में नई टाउनशिप बनने से लखनऊ (lucknow news) के लोगों को बेहतर रेजिडेंशियल व कॉमर्शियल सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा यहां पर कई आधुनिक सुविधाएं भी होंगी। इनमें चौड़ी सड़कें, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी होंगी।
सरकार करना चाहती है SCR विकसित
उत्तर प्रदेश में अब योगी सरकार (yogi sarkar) चाहती है कि NCR की तर्ज पर ही SCR विकसित किया जाए ताकि विकास को नए तरीके से गति दी जा सके। इस नए शहर के बसने के बाद आने वाले समय में लखनऊ (new city in lucknow) के आसपास के जिलों का एरिया स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) के नाम से जाना जाएगा। इससे रोजगार व निवेश के कई अवसर बढ़ेंगे।
