UP News : आठवां वेतन आयोग के लागू होने का इंतजार कर रहे उत्तर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगियों (Update for pensioners) के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल सरकार कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट देने जा रही है। सरकार के इस कदम से यूपी के कर्मचारियों के लाखों परिवारों को लाभ मिलेगा।
उत्तर प्रदेश के 16 लाख कर्मचारी नये वेतन आयोग के लागू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कर्मचारियों को उम्मीद है कि जनवरी 2026 में नया वेतन आयोग लागू होगा और उनकी बेसिक सैलरी में तगड़ा उछाल आएगा। इससे कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई से राहत मिलेगी। मोदी सरकार की अध्यक्षता में जनवरी 2025 में आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन का प्लान हुआ था लेकिन अभी इसे 8 महीने हो चुके हैं और अभी तक इसे लागू नहीं किया गया है। ऐसे में कर्मचारियों की चिंता बढ़ती जा रही है। इसी बीच कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। सरकार यूपी के 16 लाख कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट देने जा रही है।
कितना बढ़ रहा है AICPI- IW?
Labour bureau की वेबसाइट से मिले आंकड़ों की मानें तो मार्च से ही इसमें वृद्धि देखी जा रही है। मार्च 2025 में CPI- IW, 143 दर्ज किया गया, फिर अप्रैल 2025 में ये 143.5 दर्ज किया गया। इसके बाद मई 2025 में ये 0.5 बढ़कर 144 हो गया ।
महंगाई भत्ते पर आया बड़ा अपडेट –
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते (DA Hike Update) में बढ़ोतरी का ऐलान करने वाली है। महंगाई भत्ते में इजाफा होने से कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई से राहत मिलेगी। दरअसल सरकार साल में दो बार में भत्ते को रिवाइज करती है। ये संशोधन जनवरी से जून और जून से दिसंबर के समय के लिए होता है। अब जुलाई 2025 का महंगाई भत्ता (DA Hike July 2025) जल्द ही रिवाइज किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार दिवाली से पहले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है।
इन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा –
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने से लाखों सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इससे कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (Basic salary Hike) में इजाफा होगा। कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते का उद्देश्य हर साल बढ़ने वाली महंगाई से कर्मचारी को बचाना है।
डीए में होगी इतनी बढ़ौतरी –
बता दें कि पिछली बार महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी जिसके बाद में डीए को 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत तक कर दिया गया है। मौजूदा समय में कर्मचारियों (Update for employess) को इसका लाभ मिल रहा है। अब उम्मीद की जा रही है कि महंगाई भत्ते में तीन से चार फीसदी की बढ़ोतरी होगी। अगर ऐसा होता है तो महंगाई भत्ता 58 या 59 प्रतिशत तक जा सकता है।
बेसिक सैलरी और पेंशन में होगा इतना इजाफा –
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने से जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 रुपए प्रति माह है। उसमें 540 रुपए की बढ़ोतरी होगी। वहीं पेंशनभोगियों को 9000 रुपये प्रति माह पेंशन (Basic pension) दी जाती है। उसमें 270 रुपये की वृद्धि हो सकती है। बता दें कि इसको लेकर अभी तक कैबिनेट की ओर से कोई फैसला सामने नहीं आया है। उम्मीद की जा रही है कि कैबिनेट द्वारा सितंबर से अक्टूबर के बीच महंगाई भत्ते का ऐलान किया जा सकता है।