7 new expresswayes :यूपी में अब नए- नए एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर तैयारी जोरो-शोरों से चल रही है। अब इसी बीच यूपी (UP Expressways Updates) में 7 और एक्सप्रेसवे को लेकर मंजूरी मिल गई है। ये नए एक्सप्रेसवे यूपी के तकरीबन 56 जिलों से होकर गुजरने वाले हैं। इनके निर्माण से लोगों को रूट कम समय में सुविधाजनक तरीके से पूरा हो जाएगा। आइए खबर में जानते हैं इन 7 एक्सप्रेसवे के बारे में।
यूपी में नए-नए एक्सप्रेसवे के निर्माण से यूपी के आस-पास के इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ने वाली है। जिस हिसाब से यहां एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है, उस हिसाब से उत्तर प्रदेश (UP Expressways) जल्द ही देश का सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन जाएगा। अब इसी बीच यूपी सरकार ने यूपी वालों को 7 नए एक्सप्रेस-वे का तोहफा दिया है।
कौन से हैं ये एक्सप्रेसवे
जानकारी के मुताबिक इस परियोजना पर 50 हजार करोड़ शामिल होंगे। इन प्रोजेक्ट की खासियत यह है कि ये 7 एक्सप्रेस-वे लखनऊ-SCR (7 Expressway Lucknow-SCR)और दिल्ली NCR के बीच 56 जिलों को एक साथ जोड़ेंगे।
इन एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 866 किलोमीटर होगी। बता दें कि यूपी सरकार ने विन्ध्य एक्सप्रेस-वे और विन्ध्य पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण का खाका बना लिया है।
यूपीडा ने तैयार की पूरी योजना
जुलाई से दोनों एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराने की तैयारी चल रही है। इसके बाद इन दोनों एक्सप्रेस-वे के लिए मार्च में सलाहकार कंपनी का चुनाव किया जाएगा। कंपनी सर्वे के बाद दोनों एक्सप्रेस-वे का रूट फाइनल किया जाएगा और उसके बाद ही जमीन का अधिग्रहण होगा।
ये सब होने के बाद एक्सप्रेस-(UP Road Connectivity) वे के निर्माण के लिए डेवलपर का चयन होगा। बता दें कि एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए यूपीडा ने पूरी योजना तैयार कर ली है।
इतनी आएगी एक्सप्रेसवे की लागत
दरअसल, विंध्य एक्सप्रेस-वे 320 किमी (Vindhya Purvanchal Link Expressway) लंबा होने वाला है और ये विंध्य एक्सप्रेस-वे प्रयागराज से शुरू होकर, मिर्जापुर, वाराणसी चंदौली और सोनभद्र तक जाने वाला है।
लागत की बात करें तो इस पर 22400 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यहां से शुरू होकर ये एक्सप्रेस-वे छत्तीसगढ़ और झारखंड से भी कनेक्ट हो सकता है।
वहीं, दूसरी ओर विंध्य एक्सप्रेस-वे पर चंदौली से नया लिंक एक्सप्रेस-वे (UPEIDA Expressway Plan) शुरू होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के आखिरी बिंदु गाजीपुर तक सीधे तौर पर जुड़ेगा और इसका नाम विंध्य पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे रखा जाएगा। ये एक्सप्रेसवे लगभग 100 किमी लंबा होने वाला है और इस एक्सप्रेस-वे पर 7000 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है।
कौन से होंगे ये नए एक्सप्रेसवे
बता दें कि लखनऊ लिंक एक्सप्रेस-वे (Lucknow expressway)की लंबाई 50 किमी होने वाली है। इसके साथ ही पूर्वांचल और आगरा एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण व जमीन खरीदने के लिए 4200 करोड़ रुपये की रकम आ सकती है।
चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे
इसके साथ ही चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे (Chitrakoot Link Expressway) 120 किमी लंबा होने वाला है और यह एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड को अलग-अलग जिलों से जुड़ेगा।
झांसी लिंक एक्सप्रेस-वे
इसके अलावाझांसी लिंक एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) झांसी से जुड़ेगा। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई् 100 किलोमीटर होगी। इसके निर्माण से बुंदेलखंड के सबसे अहम जिलों को एक्सप्रेस-वे से सीधा संपर्क स्थापित हो सकेगा।
जेवर लिंक एक्सप्रेस-वे
जेवर लिंक एक्सप्रेस-वे जेवर एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेस-वे (UP Expressway Projects)से सीधो तौर पर जुड़ेगा और इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 76 किमी होगी।
आगरा-लखनऊ गंगा एक्सप्रेस-वे लिंक रोड
वहीं, जल्द ही आगरा-लखनऊ गंगा एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Ganga Expressway)लिंक रोड का निर्माण किया जाना है। इससे प्रयागराज से मेरठ के बीच गंगा एक्सप्रेस-वे को लखनऊ से जुड़ाव होगा। ये एक नया लिंक एक्सप्रेसवे होगा और इस पर लगभग 8000 करोड़ की लागत आएगी।
कब तक पूरा होगा गंगा एक्सप्रेस-वे का काम
वहीं, एक अच्छी खबर यह हे कि मेरठ से प्रयागराज तक जो गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) का निर्माण किया जा रहा है, उसका काम 71 प्रतिशत तक हो गया है। इस एक्सप्रसवे का काम नवंबर 2025 तक हो जाएगा।
इसका मुख्य कैरिज-वे पर मिट्टी का 95 प्रतिशत काम हो गया है। बता दें कि इस पूरे रूट (7 NEW expressway) में 1500 स्ट्रक्चर खड़े किए जाने हैं और पहले ही फरवरी तक 1412 स्ट्रक्चर बन गए हैं।