Roof Top Gardening : यूपी में किसानों के लिए एक बड़ा अपडेट जारी हुआ है। बता दें कि अब यूपी कह छतों पर भी सब्जियां उगाई जाने वाली है। इसके लिए सरकार (Goverment help in Roof Top Gardening) ने भी मदद करनी शुरू कर दी है। दरअसल अब सरकार ने इन शहरों में रूफ टॉप गार्डेनिंग की शुरू कर दी है। इसके लिए सरकार द्वारा किट भी फ्री दी जाने वाली है।
भारत एक कृषि प्रधान देश है। यहां पर आधी से ज्यादा आबादी कृषि करती है। ऐसे में सरकार ने यूपी के किसानों को मदद करने के लिए एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। दरअसल अब यूपी की छतों पर सब्जियां (Vegetable Gardening on Roof) उगाई जाने वाली है। सरकार अब शहरों में कृषि को बढ़ाने के लिए एक बहुत बड़ा कदम उठा रही है। इसके लिए सरकार किट को भी प्रोवाइड करने वाली है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
बागवानी को मिलेगा बढ़ावा
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi goverment) सिर्फ ग्रामीण इलाकों में ही सब्जियों, फलों और औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा नहीं दे रही, बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी बागवानी बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को उद्यान निदेशालय के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक में की गई है।
इस अवधि के दौरान उन्होंने शहरी क्षेत्रों में घरों की छत पर सब्जियों, (Roof Top Gardening) फलों, औषधीय पौधों और मसालों की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए रूफ टॉप गार्डेनिंग की प्लानिंग की जा रही है। इसको लेकर निर्देश भी जारी कर दिये गए है।
प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ होगा ये लाभ
इस समीक्षा बैठक में उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रूफ टॉप गार्डेनिंग (Roof Top Gardening) शहरी क्षेत्र में बागवानी का एक उत्तम तरीका बनाया गया है। इसकी वजह से न सिर्फ वातावरण में हरियाली आएगी, बल्कि प्राकृतिक सुंदरता और स्वास्थ्य (Roof Top Gardening ke faide) लाभ भी बहुत सारे प्राप्त होने वाले हैं।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सीमित स्थानों में हरियाली बढ़ाने का यह एक आधुनिक उपाय है, जो तेजी से लोकप्रिय किया जा रहा है। उद्यान मंत्री का मानना है कि इससे नागरिकों को जैविक रूप से उगाई गई उच्च गुणवत्ता की सब्जियां (Vegetable gardening on roof) और फल भी प्राप्त होंगे।
यहां पर चलेगा पायलट प्रोजेक्ट
उद्यान मंत्री ने इस बैठक में अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये थे कि इस योजना का विस्तृत प्रस्ताव आईआईवीआर वाराणसी के तकनीकी सहयोग से तैयार करके भारत सरकार से अनुमोदित कराया जाएगा। शुरुआत में इस योजना (Roof Top Gardening Project) को प्रारंभिक चरण में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलाया जाने वाला है।
इसके लिए लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर आदि प्रमुख शहरों का चयन किया गया है। यहां से इस प्रोजेक्ट को शुरू किया जाएगा, वहीं शहरी क्षेत्रों में भी बागवानी को बढ़ावा मिलेगा।
सरकार द्वारा होगा फ्री किट ट्रेनिंग
जानकारी के लिए बता दें कि इस मौके पर अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण बी. एल. मीणा ने बताया कि इसके लिए नागरिकों के बीच जागरुकता और प्रचार प्रसार के दृष्टिगत फ्री किट वितरण व प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराये जाने को लेकर प्रस्तावित है। बैठक में निदेशक उद्यान डॉ. बी. पी. राम, वित्त नियंत्रक अनिल कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक सर्वेश कुमार सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे हैं।
रूफ टॉप गार्डेनिंग से होगा ये लाभ
दरअसल, रूफ टॉप गार्डेनिंग (Roof Top Gardening kya h) यानी छत पर बागवानी करने के कई सारे लाभ होने वाले हैं। इसकी वजह से सिर्फ घर सुंदर नहीं होता बल्कि सेहत, पर्यावरण और आर्थिक रूप से भी आपको लाभ देने वाला है। इससे आपको रोजाना ताजी और बिना रसायन वाली फल-सब्जियां मिलने वाली है।
घर पर उगे हरे पत्तेदार और मौसमी उत्पाद पोषण (Roof Top Gardening Benefits) से भरपूर होते हैं। इसके साथ ही बाजार से रोज सब्जी-फल खरीदने का खर्चा भी काफी हद तक कम होने वाला है।