New Township In UP: यूपी में अब एक नए टाउनशिप बसाने की प्लानिंग की जा रही है। नए-नए एक्सप्रेसवे के बाद अब प्रदेश में नई हाईटेक सिटी बनाने की योजना है। इस नई टाउनशिप के बसाए जाने से यहां पर लोगों को सस्ते में प्लॉट मिल सकेंगे। इस नई हाईटेक सिटी में लोगों को कई खास सहूलियत दी जाएंगी। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी (UP New Township ) में ये नई सिटी कहां बसाई जाएगी।
उत्तर प्रदेश के अब एक ओर जिलें में नई टाउनशिप बसाने की योजना तैयार की गई है। अगर आप भी घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो अब आपका ये सपना पूरा होने वाला है। प्रदेश में इस नई हाईटेक सिटी (New Township In UP) बसाए जाने से लोगों को यहां सस्ते में प्लॉट मिल सकेंगे। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं यूपी की इस नई हाईटेक सिटी के बारे में।
नई टाउनशिप में मिलेंगी ये सुविधाएं
योगी सरकार की ओर से स नई सिटी योजना (UP new city plan) का नाम मां शाकम्भरी देवी आवासीय योजना रखा गया है। मेट्रो सिटी की ओर से इस नई टाउनशिप (UP New Township) में आधुनिक पार्क, प्लेग्राउंड, पुलिस पोस्ट, कम्यूनिटी सेंटर, स्कूल और मेडिकल फैसिलिटी जैसी सुविधाएं मिलने वाली है और इस नई टाउनशिप में 24, 12 और नौ मीटर चौड़ी सड़कें रहने वाली है। इसके साथ ही भूमिगत केबलिंग, वाटर सप्लाई, सीवर और ड्रेनेज जैसी आधुनिक सुविधाएं भी इस नई सिटी में मिलने वाली है।
नए शहर को बसाने में आएगी इतनी लागत
प्रदेश में ये नई टाऊनशिप सहारनपुर में बसने जा रही है और सहारनपुर विकास प्राधिकरण, (Saharanpur Development Authority) दिल्ली रोड पर एक नई टाउनशिप बसाने की तैयारियों में जुटी हुई है। यूपी में इस टाउनशिप (Township in UP) को तकरीबन 52.9751 हेक्टेयर जमीन पर बसाया जाएगा, जिसे बसाने में तकरीबन 881.85 करोड़ रुपये की लागत आंकी गई है।
नवंबर में शुरू होगा प्रोजेक्ट का काम
नई सिटी (UP New City) को बसाने का काम नवंबर में शुरू हो सकता है। बता दें कि इस नए शहर में जो लोग अलॉटमेंट लेंगे, उन्हें तीन साल के अंदर ही कब्जा दे दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस नई टाऊनशिप में 30 से 35 हजार रुपये गज का रेट मिलेगा। हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नए शहर में प्लॉट की कीमत इसी के आ-पास हो सकती है।
