UP News : यूपी में लगातार नई नई रेलवे लाइन का निर्माण हो रहा है। अब यूपी में 240 किलोमीटर लंबी एक और नई रेल लाइन बनाई जाने वाली है। इसकी वजह से यूपी (Railway in UP) में रोजगार के भी कई नए नए अवसर बढ़ने वाले हैं। इस नई रेलवे लाइन के बनने की वजह से सबसे ज्यादा लाभ यूपी के किसानों को होने वाला है। खबर में जानये इस बारे में पूरी जानकारी।
यूपी रेलवे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अब यहां पर एक और नई रेलवे लाइन का निर्माण होने जा रहा है। इसकी वजह से यहां के किसानों को काफी लाभ होने वाला है।
इस नई रेलवे लाइन (New railway line) को बनाने के लिए सरकार 85 गांव के बीच से रेलवे ट्रेक को निकालने वाली है, जोकि यहां के लोगों के लिए खासतौरा पर किसानों के लिए काफी ज्यादा लाभकारी रहने वाला है।
उत्तर प्रदेश में ऐसा होगा रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर
उत्तर प्रदेश में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर सरकार फिलहाल काम कर रही है। यहां पर नई रेलवे लाइनों के निर्माण को तेजी से प्रगति दी जा रही है और आगे बढ़ाया जा रहा है।
इस महत्त्वपूर्ण रेलवे परियोजना (Railway project) के तहत दो तहसीलों के 85 गांवों में किसानों से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है।
यूपी में एक और रेलवे लाइन का होगा निर्माण
सरकार ने उत्तर प्रदेश में नई रेलवे लाइनों को तेजी से बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। यूपी में एक और रेलवे लाइन (Railway Line in UP) का निर्माण तेजी से होता नजर आ रहा है।
यहां पर 240 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन खलीलाबाद से बहराइच तक होने वाली है। इसे अक्टूबर 2018 में मंजूरी दे दी गई थी।
दो अन्य स्टेशनों का होगा निर्माण
यह नई रेल लाइन उत्तर प्रदेश के रेलवे नेटवर्क के विस्तार में एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाली है। इस नई रेलवे लाइन पर दो स्टेशनों का निर्माण होने वाला है।
स परियोजना का अनुमानित बजट (Budget For Railway Station) 4940 करोड़ रुपये तक का तय किया गया है। इस स्टेशन को 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य तैयार कर दिया है।
दो तहसील के 85 गांव से होकर गुजरेगी लाइन
इस रेलवे लाइन को बनाने के लिए दो तहसीलों के 85 गांवों के किसानों से जमीन अधिग्रहण (Land acquisition Proccess) किया जाने वाला है। वहीं बांसी तहसील के ज्यादातर गांव इस अधिग्रहण से प्रभावित होने वाले हैं।
भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया हो चुकी है पूरी
कुछ गांवों में भूमि अधिग्रहण (Land acquisition In UP) की प्रक्रिया को लगभग पूरी की जा चुकी है। इसके निर्माण कार्य में तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल, खलीलाबाद-बहराइच रेलवे लाइन का काम तेज गति से चल रहा है।
बांसी और खेसरहा में स्टेशन का टेंडर पूरा
इस रेलवे परियोजना में बांसी और खेसरहा में स्टेशन बनाने का टेंडर का काम पूरा हो गया है। रेल लाइन बिछाने का और खेसरहा स्टेशन निर्माण स्थल पर तेजी से मिट्टी पटाई का कार्य चल रहा है। रेलवे लाइन (UP Railway Line) को बिछाने के लिए गिट्टी और पटरी बिछाने के लिए क्रास बोल्डर को भी बनाया जा रहा है।
जानिये प्रोजेक्ट को कब मिली थी मंजूरी
जानकारी के लिए बता दें कि 2018 अक्टूबर में, खलीलाबाद से बहराइच तक 240 किमी की एक नई रेल लाइन (New Railway Line in UP) को मंजूरी मिल गई थी। ग्रामीण क्षेत्रों में रेलवे लाइनों की निर्माण प्रक्रिया गति तेजी से बढ़ती चली जा रही है।
कनेक्टिविटी होगी बेहतर
इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही इलाके की कनेक्टिविटी पहले से और ज्यादा बेहतर होने वाली है। साल 2026 तक खलीलाबाद, मेहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, श्रावस्ती, (Sravasti Weather Update) भिनगा और बहराइच तक 240 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का काम पूरा करने का लक्ष्य है।