Metro Line :यूपी में लगातार नई नई मेट्रो लाइन का विस्तार किया जा रहा है। अब यहां पर एक ओर नया मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। ये नया मेट्रो कॉरिडोर (New metro corridor) 17.43 किलोमीटर तक का होने वाला है। इसके तहत 11 स्टेशन का निर्माण होने वाला है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
लोगों को बेहतर यातायात सुविधाएं देने के लिए योगी सरकार द्वारा लगातार मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है। अब यहां पर एक ओर नया मेट्रो कॉरिडोर (metro corridor in UP) बनाया जाने वाला है। ये नया मेट्रो कॉरिडोर 17.43 किलोमीटर लंबा रहने वाला है। इसके तहत 11 नए स्टेशन का निर्माण होने वाला है। खबर मं जानिये इ बारे में पूरी जानकारी।
सेक्टर 51 से नॉलेज पार्क तक बनेंगे मेट्रो कॉरिडोर
नोएडा में एक्वा लाइन मेट्रो के विस्तार के लिए विस्तृत डिजाइन सलाहकार नियुक्ति पर एक बैठक हुई थी। इस टेंडर का मुख्य उद्देश्य सेक्टर 51 से नॉलेज पार्क 5 तक एलिवेटेड मेट्रो सेक्शन (Elevated Metro Section) का डिजाइन तैयार करना रहा है। इस परियोजना के तरह कुल 11 स्टेशन का निर्माण होने वाला है और इसमें ट्रैक्शन, सिविल, आर्किटेक्चरल तथा ईएंडएम कार्य को शामिल किया गया है।
एक्वा लाइन मेट्रो का होगा विस्तार
नोएडा में एक्वा लाइन मेट्रो के विस्तार को लेकर जो योजना तैयार को तैयार किया जा रहा है। उसपर जल्द ही कार्य शुरू किया जाने वाला है। इस परियोजनाओं (New Metro Project) के लिए विस्तृत डिजाइन सलाहकार की नियुक्ति को लेकर गुरुवार को एनएमआरसी के हेडक्वाटर में बैठक की गई है। बैठक की अध्यक्षता नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC new project) के कार्यकारी निदेशक ने की है। इस अवधि के दौरान आयोजित प्री-बिड मीटिंग में 10 से अधिक प्रतिष्ठित डिजाइन कंसल्टेंसी एजेंसियों ने हिस्सा शामिल किया गया है।
ट्रैक्शन कार्यों का होगा काम
एनएमआरसी ने 18 अगस्त 2025 को ई-टेंडर (e-tender For Metro Corridor) आमंत्रित कर दी थीं। इस टेंडर का मुख्य उद्देश्य नोएडा सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5, नोएडा सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन और डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक विस्तार कॉरिडोर के लिए ट्रैक्शन कार्यों सहित सिविल, आर्किटेक्चरल और ईएंडएम कार्यों के लिए एलिवेटेड सेक्शनों का डिजाइन तैयार कर दिया है। इसके अलावा, मौजूदा डिपो और संबंधित रिसीविंग सब-स्टेशन (RSS Kya h) कार्यों की क्षमत वृद्धि के होने की उम्मद लगाई जा रही है।
एनएमआरसी ने दी जानकारी
एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि डीडीसी की भूमिका काफी ज्यादा जरूरी रहा है। इसकी वजह से यह सलाहकार अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा (international security) और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप एक एकीकृत डिजाइन तैयार किया जाने वाला है। इसकी वजह से खरीदी प्रक्रिया में तेजी आने वाली है। इसके डिजाइन दस्तावेज और तकनीकी निर्देश समय पर तैयार किये जाने वाले हैं।
इसके साथ ही परियोजना को पूरा करने में देरी कम होने वाला है। एनएमआरसी के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टेंडर की बोली सितंबर के अंत में खोली जाने वाली है। यह कदम नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) क्षेत्र में मेट्रो कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में जरूरी है। इसकी वजह से क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर सुविधाओं और बिना रुके आवागमन का लाभ मिलने वाला है।
कुल 11 स्टेशन का होगा निर्माण
योगी सरकार ने जिस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। उसके मुताबिक इस रूट पर कुल 11 स्टेशन बनाने की योजना (New Metro Project) रही है। यह रूट एक्वा लाइन का एक्सटेंशन रूट रहने वाला है। एक्वा लाइन पर सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक मेट्रो चल रही है।
17.43 किलोमीटर तक का होगा लंबा रूट
पिछले दिनों यूपी के वित्त मंत्री ने बताया था कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा में यातायात को और सुगम बनाने के लिए नोएडा सेक्टर 51 मेट्रो से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 5 तक एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना (Aqua Line Metro Project) के विस्तार के संबंध में मंत्रीमंडल की ओर से प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। यह एक्शटेंशन कुल 17.43 किलोमीटर तक का रहने वाला है।
प्रोजेक्ट के पूरा होने में आएगा खर्च
जानकारी के लिए बता दें कि इस पूरे प्रोजेक्ट के पूरा होने में कुल खर्च लगभग 2991 करोड़ रुपये के आसपास का आएगा. आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट के लिए पहले कुल 2197 करोड़ (Aqua Line Metro Project Cost) रुपये खर्च होने की बात सामने आ रही थी। बताया जा रहा है कि जिस संसोधित प्रस्ताव को अब मंजूरी मिले है वह पहले के प्रस्ताव की तुलना में ढाई किलोमीटर ज्यादा लंबा है।