UP Monsoon Updates : बीते कई दिनों से यूपी में बारिश का सिलसिला थमा हुआ था और लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। अब इसी बीच यूपी में मौसम को लेकर आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी में मौसम (UP Ka Mausam) कैसा रहने वाला है।
यूपी में बीते कई दिनों से मानसूनी गतिविधियां कम हो गई थी और मानसूनी गतिविधियां कम होने के चलते यूपी में मौसम शुष्क बना हुआ है। इस दौरान यूपी के कई जिलों में तेज धूप निकल रही है। बीते 24 घंटों के दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम (UP Weather Forecast) शुष्क रहा है और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश के साथ मेघअर्जन भी हुआ। अब इसी बीच IMD ने यूपी के 28 सितंबर तक मौसम कैसा रहने वाला है। इस बारे में अपडेट किया है।
यूपी में अभी कब तक रहेगी उमस भरी गर्मी
यूपी (UP Weather Updates)में इस समय में तेज धूप निकलने से ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 10 दिनों तक अधिकतम तापमान (UP Temprature) ऐसा ही बने रहने के आसार है। हालांकि 25 सितंबर से पूर्वी यूपी में हल्की बारिश की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 26, 27 व 28 सितंबर को पूर्वी भागों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
बीते दिनों यूपी (UP Me Barish) में अनुमानित बारिश 3.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 99 प्रतिशत कम है। वहीं 1 जून से लेकर 22 सितंबर तक यूपी में अनुमान बारिश 723 मिली मीटर के सापेक्ष 695.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो देखा जाए तो सामान्य से 4 प्रतिशत कम रही है। बीते दिनों पूर्वी यूपी में अनुमान बारिश 4.9 मिली मीटर के सापेक्ष 0.2 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 98 प्रतिशत कम रही है। वहीं पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहा जो की समान्य से 100 प्रतिशत कम है।
कैसा बना हुआ है यूपी का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ (Lucknow Ka Mausam) में बीते दिनों आसमान साफ रहा है और इस दौरान तेज धूप खिली है। यूपी में तापमान बढ़ने से गर्मी में बढ़ौतरी हुई है। इस दौरान दिन में कई बार बादलों की आवाजाही लगी रही है और कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी (UP Rain Alert)भी हुई। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा है।
कब शुरू होगा बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग का कहना है कि आज 23 सितंबर को भी लखनऊ (lucknow Weather Forecast) में आसमान साफ रहेगा, तेज धूप खिलेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि आगामी 48 घंटे तक यूपी (UP Weather Forecast) में मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक-दो इलाकों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की जा सकती है। वहीं, 25 सितंबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के आसार है। इसके बाद 26, 27 व 28 सितंबर को पूर्वी भागों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।