UP Weather Today : यूपी में पिछले काफी समय से मौसम में बदलाव दर्ज किया जा रहा है। आज यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। बारिश होने की वजह से तापमान (Weather Today) में गिरावट दर्ज की जाने की संभावना है। इसके अलावा लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है। खबर में जानिये यूपी के मौसम के बारे में पूरी जानकारी।
यूपी में लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने अलर्ट जाराी करते हुए बताया कि यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश (IMD Rain Alert) होने की संभावना जताई जा रही है।
इसके अलावा कुछ हिस्सों में बिजली चमकने की भी उम्मीद लगाई जा रही है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से यूपी के मौसम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
भारी बारिश का अलर्ट जारी
12 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी की कुछ जगहों पर बारिश (Aaj Ka Mausam) व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना लगाई जा रही है। इस अवधि के दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
इसके साथ ही प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार (Today weather Forecast) को पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है।
पूर्वी यूपी में ऐसा रहेगा मौसम
हालांकि मेरठ, लखीमीपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, (UP Ka Mausam) बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया में बिंजली चमकने की उम्मीद लगाई जा रही है।
इसी तरह 13 और 14 सितंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद (UP Weather Update) लगाई जा रही है। इस अवधि के दौरान कहीं भी भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई नहीं जा रही है। हालांकि 15 और 16 सितंबर को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
फिर से बढ़ेगी मानसून द्रोणी
मौसम विभाग के एक्सपर्ट्स ने बताया कि मानसून द्रोणी के उत्तरी दिशा (UP Weather) में खिसकने से उत्तर प्रदेश के उत्तरी तराई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है। इसको लेकर उन्होंने बताया कि उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में बने निम्नदाब क्षेत्र के मध्य भारत से गुजरकर पश्चिमी भारत पर बने अवदाब के पाकिस्तान की ओर बढ़ने के साथ ही मानसून (Monsson in UP) द्रोणी उससे अलग होकर उत्तर प्रदेश में अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर खिसकती नजर आ रही है। फिलहाल ये द्रोणी बरेली और बाराबंकी से होकर गुजरने वाला है।
हल्की से मध्यम बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पूर्वी तराई भागों में हल्की (Rain Alert) से मध्यम बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। इसके अलावा महराजगंज के निचले इलाकों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है। आने वाले 24 घंटों के पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने बताया कि 12 सितंबर को भी उत्तर प्रदेश के उत्तरी तराई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश (Weather Today) के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
खासतौर पर पश्चिमी यूपी की उत्तराखंड सीमा से लगे जिलों में मध्यम से भारी बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है। हालांकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और छिटपुट वर्षा (IMD Rain Alert) तक सीमित रहने की उम्मीद लगाई जा रही है।
