UP News : यूपी में रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने के लिए सरकार नए-नए कदम उठा रही है। अब यूपी में जल्द ही 12 नए स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इन नए स्टेशन के निर्माण से यूपी में अब रेलवे (UP Railway Line Updates) के नेटवर्क को ओर मजबूती दी जाएगी। इन 12 नए स्टेशन को बनाने में तकरीबन 1320 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है।
सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए यूपी सरकार ने नए-नए एक्सप्रेसवे का जाल बिछा दिया है और अब इसी तरह रेलवे के नेटवर्क को भी मजबूती दी जाएगी। यूपी सरकार की ओर से रेलवे नेटवर्क की मजबूती के लिए नए-नए प्रोजेक्ट लेकर आए जा रहे हैं। अब प्रदेश में लंबी नई रेल लाइन (UP Railway Line) बिछाई जाएगी, जिसके लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू हो जाएगा।
47 गांवों से गुजरेगी नई रेल लाइन
यूपी में जो नई रेल लाइन (New Railway Line in UP) बिछाई जानी है,वह प्रदेश के 47 गांवों से होकर गुजरने वाली है। इस रेल लाइन की लंबाई 81.17 किलोमीटर होगी। रेलवे की ओर से इस प्रोजेक्ट (UP Railway Project) को लेकर भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू हो गया है। इस परियोजा के तहत रेलवे की ओर से 11 बड़े व 47 छोटे पुल भी बनाए जाएंगे। यूपी की इस नई रेल लाइन पर 12 स्टेशन बनाए जाएंगे।
गोरखपुर के इन गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण
यूपी में 47 गांवों में जमीन अधिग्रहण (Land acquisition) किया गया जाएगा। इन गांवो में गोला तहसील का नाम शामिल है। इसकी कुल लंबाई 81.17 किलोमीटर की होगी। यूपी की इस रेल लाइन का कार्य तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। यूपी की इस नई रेल लाइन (New Railway Line in UP) का रूट सहजनवा-दोहरीघाट (Sahjanwa-Dohrighat) तक निर्मित किया जाएगा।
इस नई रेल लाइन (New Railway Line) बिछाने को लेकर भूमि अधिग्रहण का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। रेलवे की तरफ से जमीनों के लिए अधिसूचना (Notification for lands) जारी कर दी गई है। जमीन अधिग्रहण के लिए गांवों में बहुज जल्दी मुआवजे दिया जाने वाला है। वहीं, दूसरी ओर सहजनवा के पास रेल लाइन का काम शुरू हो गया है।
इतनी आएगी लागत
रेलवे की इस परियोजना (Railway Project) में कुल 12 स्टेशन बनाए जाएंगे। प्रोजेक्ट के मुताबिक यहां छोटे बड़े पुल भी बनाए जाएंगे। रेलवे (UP new Railway Project) की तरफ से 1320 करोड़ रुपये की लागत आ सकती हैं। दोहरीघाट से सटे सरयू नदी पर बड़े पुल का निर्माण किय जाना है। इन 12 स्टेशन में चार हाल्ट स्टेशन और सात क्रॉसिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।
कब तक पूरा हो जाएगा काम
यूपी में इस नए रेलवे (New Railway Project UP) के प्रोजेक्ट के मुताबिक पहले चरण में सहजनवां से बांसगांव (Sahjanwan to Bansgaon) तक 32.95 किलोमीटर लंबी रेल लाइन को बिछाया जाना है और इसको 2027 तक बिछाने का मकसद है। इस प्रेजेक्ट के दूसरे चरण में गोला तहसील में घड़ारी, इटौरा बुजुर्ग, गौरखास, बरियार, हरपुर, बाथ बुजुर्ग, नेवादा, देवरीबारी समेत 47 गांवों की भूमि अधिग्रहण का प्रोसेस शुरू किया गया है।
शुरू हुआ रेल लाइन बिछाने का काम
यूपी (UP News Latest Update) में इस नए प्रोजेक्ट के तहत सहजनवा-दोहरीघाट नई रेल लाइन बिछाने का काम शुरू होगया है। बता दें कि सहजनवा में फोरलेन के ऊपर से रेल पुल का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए डायवर्जन भी बनेगा। इसके लिए रेलवे (UP Railway Updates) 900 मीटर सर्विस लेन और नाली का निर्माण करेगी। पिपरौली में मिट्टी भराई का काम किया हो रहा है।यूपी वालों के लिए यह नई रेल लाइन (UP Rail Line) काफी मददगार हो सकती है। इस नई रेल लाइन से गोरखपुर और लखनऊ से वाराणसी जाने वाली ट्रेनों को चलाने के लिए एक ऑपश्नल रूट का फायदा मिल सकेगा।