UP News : यूपी सरकार की ओर से प्रदेश के विकास की गति को तेज करने के लिए नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। अब यूपी में नया इंडस्ट्रियल हब बनाने को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद यूपी (UP News) में रोजगार के बंपर अवसर पैदा होने वाले हैं। इस इंडस्ट्रियल हब के निर्माण के लिए 800 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। आइए जानते हैं इस बारे में।
यूपी में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा और रोजगार के नए अवसर देने के लिए यूपी में अब नया इंडस्ट्रियल हब बनाने को लेकर चर्चां हो रही है। योगी सरकारी (yogi government) ने इस हब को लेकर ऐलान कर दिया है और इसके विस्तार की योजना पर काम शुरू कर दिया है। इस हब के लिए 800 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
किसको सौपां गया इंडस्ट्रियल हब का काम
इस इंडस्ट्रियल हब (UP Industrial Hub) को बनाने के लिए संडीला औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए यूपीसीडा ने 800 एकड़ भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव भेज दिया है। अभी फिलहाल तो यहां 550 औद्योगिक इकाइयां हैं।
बेहतर रोड कनेक्टिविटी (Better road connectivity) के चलते यहां कई बड़ी कंपनियों ने निवेश किया है। यूपीसीडा का मकसद है कि इसके लिए किसानों की सहमति से भूमि अधिग्रहण किया जाए और उनको सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
कितने फेज में होगा काम
इसक विस्तार इसलिए किया जा रहा है, ताकि औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिल सकेग। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Uttar Pradesh State Industrial Development Authority) ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है।
बता दें कि संडीला औद्योगिक क्षेत्र में 1,788 एकड़ में फेज-1, फेज-2 व फेज-4 का निर्माण हो चुका है और अब फेज-3 के लिए यूपीसीडा ने 800 एकड़ भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव प्रशासन को भेजा है। अभी फिलहाल तो इस औद्योगिक क्षेत्र में 550 औद्योगिक इकाईयां हैं।
इन कंपनियों ने किया जमकर निवेश
बता दें कि लखनऊ से हरदोई रोड पर 68 किलोमीटर दूर स्थित संडीला औद्योगिक क्षेत्र (Sandiala Industrial Area)को अब कौन नहीं जानेगा। ये क्षेत्र 1,788 एकड़ में फैला हुआ है और इस औद्योगिक क्षेत्र में कई बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा अपनी इकाईयों की स्थापना के बाद इन्वेस्टमेंट बढ़ रहा है।
बेहतर रोड कनेक्टिविटी को देखते हुए पिछले कुछ सालों में संडीला में कई जानी मानी कंपनियों ने अपनी इकाईयों की स्थापना की है। इन कंपनियों में हल्दीराम, बालाजी वेफर्स, वरुण बेवरेज, ब्रिटिश पेंट, बर्जर पेंट, आइटीसी, श्रीगंग इंडस्ट्रीज और एलाइड प्रोडक्ट्स लिमिटेड, हिंदुस्तान फूड्स लिमिटेड व वेब्ले स्काट का नाम शामिल है।
किन कंपनियों ने कितना किया निवेश
इन्वेस्टमेंट के आंकड़ों पर गौर करें तो वरुण बेवरेजेज कंपनी (Investment of VBC)ने 600 करोड़ रुपये का निवेश किया है और बालाजी वेफर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 550 करोड़ रुपये का इन्वेस्ट किया है और हल्दीराम 350 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान फूड्स लिमिटेड ने 166 करोड़ रुपये का इन्वेस्ट किया है। वहीं, श्रीगंग इंडस्ट्रीज और एलाइड प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने 125 करोड़ रुपये का निवेश और आईटीसी लिमिटेड 800 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
यूपीसीडा के सीईओ (CEO of UPSIDA) का कहना है कि संडीला में कई कंपनियों ने अपनी इकाइयों के विस्तार के लिए अप्लाई किया है और इसके साथ ही कई नए उद्योंगों ने इस औद्योगिक क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट में रूख को अपनाया है। इसी वजह से यूपीसीडा ने 800 एकड़ भूमि और अधिग्रहण कर फेज-3 के निर्माण को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।
भूमि अधिग्रहण के लिए शासन को भेजा प्रस्ताव
बता दें कि यूपीसीडा ने भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) व फेज-3 के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। जैसे ही इस चीज की परमिशन मिलती है तो इससे भूमि अधिग्रहण का प्रोसेस जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसके विस्तार के लिए किसानों से सहमति मांगी जा रही है।
यूपीसीडा (UP New Industrial Hub) इस कोशिश में है कि 80 प्रतिशत किसानों से सहमति लेने के बाद ही भूमि अधिग्रहण का काम शुरू किया जाए। अब लखनऊ से करीब होने के नाते संडीला औद्योगिक क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट बढ़ रहा है। यूपीसीडा की कोशिश है कि इस औद्योगिक क्षेत्र में विश्व स्तरीय सुविधाएं मौजुद करा इसे बेहतर तरीके से विकसित किया जाए।