UP Rose Garden : उत्तर प्रदेश में अब इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ साथ पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। योगी सरकार पर्यटनों को आकर्षित करने के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। हाल ही में सरकार ने यूपी में देश का सबसे बड़ा खूबसूरत रोज गार्डन बनाने का ऐलान किया है। रोज गार्डन को बनाने के लिए 5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश भारत का सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य है। इसके अलावा प्रदेश कई चीजों को लेकर दुनिया भर में फेमस है। लेकिन अब दुनिया के नक्शे पर यूपी अलग से जाना जाएगा। दरअसल, योगी सरकार ने प्रदेश में देश का सबसे बड़ा पार्क बनाने का प्लान तैयार कर लिया है।
इसे लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क (Lucknow Janeshwar Mishra Park) में देश का सबसे बड़ा रोज गार्डन बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश में रोज गार्डन के तैयार होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जिससे प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों में सुधार होगा। रोज गार्डन प्रदेश के विकास को पंख लगा देगा।
ये होगी रोज गार्डन में खास बात –
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पता चला है कि रोज गार्डन (Rose Garden) में 2,369 किस्म के गुलाब के पौधे लगाए जाएंगे। इन गुलाब के पौधों को अलग अलग जगहों से मंगवाया गया है। इतना ही नहीं यहां एलिवेटेड प्लेटफार्म (Elevated Platform) भी बनाया जाएगा। जनेश्वर मिश्र पार्क समिति की बैठक में इसका फैसला हो गया है. इस बैठक की अध्यक्षता प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की गुरु प्रसाद ने की है। इस बैठक में रोज गार्डन पार्क को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए हैं।
रोज गार्डन पार्क में मिलेगी ये खास सुविधा –
रोज गार्डन पार्क (Rose Garden Park New) को बनाने के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि को प्रस्तावित किया गया है। इस पार्क में कई खास चीजें होंगी। जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी। पार्क में एस्ट्रोनॉमिल पवेलियन (Astronomical Pavilion) भी बनने वाला है। इस एस्ट्रोनॉमिल पवेलियन में लोग टेलिस्कोप के जरिए खगोलीय नजारे देख पाएंगे।
वहीं, इसी बीच एक मिनी स्टेडियम बनाने की भी चर्चा चल रही है। जिसे करीब 10 करोड़ रुपये में विकसित किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तो रोज गार्डन में एम्फीथिएटर के एरिया में एस्ट्रोनॉमिल ऑब्जर्वेटरी (Astronomical Observatory) पवेलियन डेवलेप किया जाएगा। इसके लिए काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर डिजाइन तैयार किया जा रहा है।
कैसा होगा एलिवेटेड प्लेटफार्म?
रोज गार्डन पार्क (Rose Garden Park) में एलिवेटेड प्लेटफार्म भी बनाया जाएगा, वह एक ढांचे से ढका होगा। वहां हाईटेक टेलीस्कोप लगाए जाएंगे। इसके साथ ही एक मिनी म्यूजियम का भी निर्माण किया जाएगा। जिसमें पुराने टेलीस्कोप और खगोलीय विषयों से जुड़ी वस्तुएं को रखा जाएगा। इस प्रोजेक्ट में करीब 2 करोड़ रुपये की लागत आएगी। रोज गार्डन पार्क में जलाशय के किनारे गुलाब के फूलों को गार्डन बनाया जाएगा। यहां पर गुलाब की 2,369 अलग अलग प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे।
पार्क में क्या-क्या होगा खास?
रोज गार्डन (Rose Garden) में दो हजार से ज्यादा प्रजाति के गुलाब के पौधे लगाए जा रहे हैं, जिनकी वजह से गार्डन महक उठेगा। इस पार्क में 20 एकड़ में मिनी स्टेडियम भी बनाया जाएगा। जिसमें मिनी क्रिकेट स्टेडियम (Mini Cricket Stadium) बैडमिंटन कोर्ट, लॉन टेनिस, वॉलीबॉल, फुटबॉल और स्केटिंग रिंग जैसी कई खेलों की सुविधाएं मिलेंगी।
इस प्रोजेक्ट को पीपीपी मॉडल (PPP Model) की तर्ज पर बननाया जा रहा है। इससे पार्क समिति को हर साल कम से कम 35 लाख रुपये की कमाई होगी। पार्क में एडवेंचर स्पोर्ट्स की शुरुआत भी आने वाले दिनों में हो जाएगा, जिसमें जिप लाइन, मिरर इमेज, हाई रोप साइकलिंग और शूटिंग रेंज होगी। इस पार्क का निर्माण करवाने के लिए कंपनी का चयन किया जाएगा।