UP News : यूपी में एक्सप्रेसवे के निर्माण से प्रदेश पर सड़कों और एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है। अब जल्द ही यूपी में एक और नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह एक्सप्रेस-वे राज्य के सबसे महंगे रोड इंफ्रा में से एक होगा और इस एक्सप्रेसवे (UP Expressway Updates) के निर्माण में 1 किलोमीटर पर करोड़ों रुपये खर्च होने की संभावना है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में।
यूपी में विकास की गति और सड़कों के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। योगी सरकार प्रदेश की अन्य शहरों से कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए नए-नए एक्सप्रेसवे (link expressway in UP) का निर्माण कर रही है। अब जल्द ही यूपी में प्रदेश का सबसे ज्यादा महंगा लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाने वाला है, जिससे कई जिलों को बंपर लाभ होगा। आइए खबर में जानते हैं यूपी के इस एक्सप्रेसवे के बारे में।
कहां बनेगा ये नया लिंक एक्सप्रेसवे
दरअसल, बता दें कि यूपी सरकार (Yogi government) ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे को कनेक्ट करने के लिए फर्रुखाबाद ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे की घोषणा कर दी है। इस बारे में कैबिनेट ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
बता दें कि मंत्रिपरिषद ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway) से गंगा एक्सप्रेस-वे तक लिक एक्सप्रेस-वे वाया फर्रुखाबाद हेतु प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण को लेकर मंजूरी दे दी है और इन्जीनियरिंग प्रोक्योरमेन्ट एवं कन्स्ट्रक्शन पद्धति पर 6 लेन चौड़ाई में किये जाने के प्रस्ताव को अप्रूव कर दिया है।
किन जिलों के लोगों को होगा फायदा
बताया जा रहा है कि ये यूपी का सबसे महंगा एक्सप्रेसवे (UP’s expensive expressway) होगा, इससे पहले 91 किलोमीटर के लिए 7300 करोड़ रुपये का खर्च गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे तैयार किया गया था। यानी देखा जाए तो लागत के हिसाब से हर 1 किलोमीटर पर तकरीबन 80 करोड़ रुपये का खर्च आया था।
अब फर्रूखाबाद के लिए इस एक्सप्रेस-वे के प्रस्ताव ने इस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण में 1 किलोमीटर के लिए लगभग 82 करोड़ रुपये का खर्च आने की संभावना हैं। इस लिंक एक्सप्रेस-वे से फर्रूखाबाद जिले को बंपर लाभ मिलेगा।
इतनी आएगी एक्सप्रेसवे की लागत
बता दें कि प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेस-वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway), कुदरैल से इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत होगी और गंगा एक्सप्रेस-वे, सयाइजपुर पर जाकर समाप्त होगा। लागत ओर लंबाई की बात करें तो इस एक्सप्रेस-वे की प्रस्तावित लम्बाई 90.838 किमी एवं लागत 7488.74 करोड़ रुपये के आस-पास आ सकती है।
टेंडर के जरिए होगा निर्माणकर्ता संस्था का चुनाव
एक्सप्रेसवे के इस निर्माण कार्य में केन्द्र सरकार की कोई भागीदारी नहीं है। ईपीसी पद्धति (EPC method) पर टेंडर के जरिए निर्माणकर्ता संस्था का चुनाव का प्रोसेस करते हुए निर्माण कार्य हेतु 548 दिवस एवं निर्माण कार्य समाप्ति के उपरान्त 5 सालों तक मेंटेनेंस कार्य कराया जाएगा।
कहां से कहां तक होगा ये एक्सप्रेसवे
दरअसल, आपको बता दें कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway) व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण के उपरान्त संचालित किया गया हैं। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस दे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मिलकर इसकी समाप्ति होती है। गंगा एक्सप्रेस-वे अभी निर्माणाधीन है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के मिलान बिन्दु कुदरैल से गंगा एक्सप्रेस-वे को वाया फर्रुखाबाद ग्रीन फील्ड लिक एक्सप्रेस-वे के जरिए जोड़ा जाना प्रस्तावित किया गया है।
एक्सप्रेसवे की ग्रीड तैयार करने का प्लान
बता दें कि एक तरह से प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेस-वे बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) को गंगा एक्सप्रेस-वे तक उत्तर दक्षिण दिशा में पूरी तरह से विस्तारिक करेगा ओर साथ ही गंगा एक्सप्रेस-वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway) व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे तीनों एक्सप्रेस-वे को आपस में लिंक कर एक्सप्रेसवे की एक बड़ी ग्रीन तैयार करने का प्लान किया गया है।