Expressway in UP : उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर आए दिन नए-नए हाईवे और एक्सप्रेसवे ऊपर काम किया जा रहा है। बता दे कि अब यूपी में एक और नए एक्सप्रेस (Expressway News) से बनाया जाएगा। यह एक नया लिंक एक्सप्रेसवे होगा यह एक्सप्रेस से 63 गांव से होकर गुजरेगा।
उत्तर प्रदेश में अब एक और नए एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी की जा रही है। यह एक लिंक एक्सप्रेस से होगा, जोकि 115 किलोमीटर लंबा रहने वाला है। इस एक्सप्रेसवे (New Expressway in UP) का निर्माण करने के लिए 63 गांव की भूमि का अधिकरण किया जाएगा। आज हम आपके इस खबर के माध्यम से इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आईए जानते हैं इस बारे में।
एक्सप्रेसवे की इतनी होगी लंबाई
योगी सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। बता दे कि यहां के जालौन से झांसी तक 115 किलोमीटर लंबा नए लिंक एक्सप्रेस से बनाया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) 63 गांव से होकर गुजरेगा, जिसकी वजह से क्षेत्र के किसानों और स्थाई लोगों को काफी लाभ होगा।
यहां पर बनाया जाएगा एक्सप्रेसवे
इस नई परियोजना के तहत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway News) को झांसी के पास विकसित हो रहे औद्योगिक शहर से जोड़ने वाला है इसकी वजह से रक्षा कॉरिडोर और फार्मा पार्क जैसे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
यह है एक्सप्रेसवे का प्रस्तावित रूट
इस एक्सप्रेसवे की प्रस्तावित रूट के अंदर गरौठा गोगल, कुडरी, रावतपुरा, डुंडी, मलहेटा, अहरौरा, अंडोल, पथरेंदी, दिनेरा, फूलखिरिया, नया केरा, लभेरा, गोरा, भदरवारा बुजुर्ग, मेढ़का, चक मेढ़का, गंगावली, परासार, पाली परासार, खिरिया पाली, स्किल बुजुर्ग, जुझारपुरा, बिलाटी खेर, (Bundelkhand Expressway Route) रौतनपुरा, आरी, कोट, डगरवाहा, उरई-फूलपूरा, टिमरौन, गोरन, जैसारी कला, लकरा, रोनिजा, चंद्रा, टेहरका, टहरौली शमशेरपुरा, सुरवई, परगाना, रामनगर, करगुवां, बरल, खिरियाराम, कल्याणपुरा स्टेट, डबरी, पुराचीर, मुसावली, कलौथरा घाट, मोठ बरहेटा, नरी, सिमथरी, मोठ खुर्द, नंदसिया, देवरा, निबि, मुडई, बिरथारी, मुड़गांव, मवई गिर्द, (Bundelkhand Expressway) बरगढ़, अंबाबाय, कलोथरा, सारमऊ, सिमरा, पुनावली कला, रक्सा, किशोरा, कोटरा और हिलगना जैसे गांव को सम्मिलित किया गया है।
चार गुना हो जाएंगे प्रॉपर्टी के रेट
इस एक्सप्रेसवे के बनने की वजह से क्षेत्र में कनेक्टिविटी सुधरेगी और आर्थिक विकास की संभावनाएं भी बढ़ेगी। किसानों के लिए यह एक वरदान के रूप में सामने आ सकता है क्योंकि भूमि अधिग्रहण (land for acquisition Bundelkhand Expressway) के दौरान सरकार किसानों को भूमि के लिए चार गुना तक पैसा देगी जोकि उनकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करने वाला है। इसके साथ ही औद्योगिक गतिविधियों में भी वृद्धि होने की वजह से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए-नए मौके मिलेंगे।
शुरुआत में इतनी लाइन का होगा निर्माण
इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए शुरूआत में चार लेन का निर्माण किया जाएगा। हालांकि आने वाले समय में इसको 6 लेन तक भी बनाया जा सकता है। यूपी एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट (UPIEDA New Project) अथॉरिटी इस परियोजना पर काफी तेजी से कार्य कर रही है और ड्रोन सर्वे के बाद एक माह के अंदर ही रूट को फाइनल भी किए जाने की संभावना है। इस पहल की वजह से बुंदेलखंड का औद्योगिक और आर्थिक परिदृश्य पूरी तरीके से बदलने की संभावना है।
एक्सप्रेसवे के निर्माण में आएगी इतनी लागत
झांसी से जालौन तक प्रस्तावित इस नए लिंक एक्सप्रेस से का निर्माण करने में अनुमानित लागत 1300 करोड रुपए तक रह सकती है। फिलहाल इसकी लागत को फाइनल (Bundelkhand Expressway Final Route) नहीं किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इस एक्सप्रेसवे के लिए 228 करोड़ रुपए में जमीन का अधिकरण किया जाएगा।