UP New Flyover : यूपी नए-नए एक्सप्रेसवे और हाईवे का अड्डा बनता जा रहा है। अब हाल ही में यूपी में एक नए लंबा एक्सप्रेस वे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। अब यूपी में 20 फ्लाईओवर (UP Flyover News) वाला नया एक्सप्रेसवे बनने वाला है और इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 228 किमी होने वाली है। इस एक्सप्रेसवे की निर्माणी लागत 7700 करोड़ रुपये के आस-पास आ सकती है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
यूपी में एनएचएआई की ओर से नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है। अब यूपी में 20 फ्लाईओवर वाला नया एक्सप्रेसवे बनने से लोगों का सफर आसान हो जाएगा।
इस नए प्रोजेक्ट (UP New expressway) को लेकर एनएचएआई ने 30 प्रतिशत कार्य पूरा कर दिया है। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी में इस प्रोजेक्ट का काम कब तक पूरा हो सकता है।
एक्सप्रेसवे का पहले चरण का कार्य
दरअसल, बता दें कि आगरा-बरेली एक्सप्रेस-वे (Agra to Bareilly New expressway) के पहले चरण का कार्य पूरा हो चुका है। जैसे ही ये एक्सप्रेसवे पूरा हो जाता है तो इसके बनने के बाद बरेली तक का सफर 2.5 घंटे में पूरा हो जाएगा।
वहीं, मथुरा के बाद से बरेली के बीच 228 किमी का फोर लेन ग्रीन एक्सप्रेस-वे तैयार हो रहा है और इसकी लागत 7700 करोड़ रुपये है।
कितना हुआ इस एक्सप्रेसवे को लेकर काम
इस प्रोजेक्ट (UP New Project) के पहले चरण में मथुरा से हाथरस के बीच की दूरी 66 किमी है, जिसमें 50 प्रतिशत मार्ग का निर्माण कर दिया गया है। इस पर वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है।
वहीं, इसके दूसरे चरण में हाथरस से कासगंज के बीच 57 किमी है, जिसमे से 30 प्रतिशत रोड बन गई है। इसके साथ ही कासगंज से बदायूं 46 किमी और बदायूं से बरेली के बीच 59 किमी रोड बनाया जाना है।
कितनी हो जाएगी आगरा से बरेली की दूरी
इस एक्सप्रेसवे (mathura to bareilly expressway) का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। बता दें कि 228 किमी लंबे एक्सप्रेस वे में 20 फ्लाईओवर, 26 अंडरपास, 5 बड़े पुल और 6 रेल ओवर ब्रिज भी बनाए जा रहे हैं।
बदायूं खंड के एनएचएआई के परियोजना अधिकारी का कहना है कि दूसरे चरण के हाईवे में 30 प्रतिशत कार्य हो गया है। सुत्रो के अनुसार ये चरण एक साल में पूरा हो जाएगा। आज से दो साल बाद 2027 तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो इसके बाद आगरा व मथुरा से बरेली (Agra to bareilly expressway) की दूरी मात्र ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी। हालांकि अभी इसमे पांच से छह घंटे का समय लगता है।
लोगों को मिलेंगी ज्यादा सुविधाएं
आगरा खंड एनएचएआई (Agra Section NHAI)के परियोजना निदेशक का कहना है कि ये बरेली ग्रीन कॉरिडोर बनने से आगरा-मथुरा से बरेली के लिए सीधे तौर पर जुड़ाव होगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से लोगों का सफर दो से ढाई घंटे में पूरा हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से आसपास के जिलों के लोगों को सुविधा मिलेगी। जाम से बचाव होगा और इसके बीच की दूरी कम होने से समय की भी बचत हो सकेगी।