UP New City : यूपी में अब एक साथ नए 5 शहर का निर्माण होने जा रहा है। इन शहरों के बनने की वजह से आम जनता को काफी लाभ होने वाला है। इन शहरों का निर्माण होने के लिए 56000 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाने वाला है। इसके अलावा इन इलाकों में प्रॉपर्टी की कीमतों में तेजी देखने को मिलेगी। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
। उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा से आगे 56,000 हेक्टेयर में एक विशाल शहरी विस्तार योजना को तैयार कर लिया है। इसके तहत अगले दशक में 5 नए शहर या टाउनशिप (UP New Township) प्रोजेक्ट लाने का प्रस्ताव है। इसकी वजह से आम लोगों को काफी लाभ होने वाला है।
यूपी सरकार ने जानकारी देते हुए बताया है कि इन नए शहरों का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। इन नए शहर का निर्माण होने की वजह से प्रॉपर्टी की कीमतों (UP property rate) में भी तेजी देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं इन नए शहरों के बारे में पूरी जानकारी।
देश की राजधानी दिल्ली से सटा उत्तर प्रदेश का औद्योगिक नगर नोएडा सालों से निवेश का केंद्र रहा है, और लगातार इसका विस्तार भी होता दिख रहा है। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बाद अब यूपी सरकार नोएडा से आगे 5 नए शहर बसाने की प्लानिंग कर रही है। इस मेगा प्रोजेक्ट के तहत जेवर में स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के आसपास इन शहरों को बसाया जाने वाला है।
56,000 हेक्टेयर में बसाई जाएगी नई टाउनशिप –
जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट के विकास के साथ-साथ, सरकार ने नोएडा से आगे 56,000 हेक्टेयर में एक विशाल शहरी विस्तार करने का प्लान कर रही है। इसके तहत आने वाले दशक में 5 नए शहर या टाउनशिप प्रोजेक्ट लाने का प्रस्ताव पेश किया जा रहा है। ऐसे में 2025 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लॉन्च से नोएडा में रियल एस्टेट (noida real estate) और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता नजर आ रहा है। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना से यहां प्रॉपर्टी सेक्टर को और गति मिलेगी।
प्रॉपर्टी कीमतें दोगुनी –
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पहले से ही प्रॉपर्टी की कीमतें (property rate) ज्यादा हैं। पिछले 3 सालों में प्रॉपर्टी की कीमत लगभग दोगुनी हो गई हैं। नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे प्रीमियम हाउसिंग प्रोजेक्ट्स (Premium Housing Projects ) एक फ्लैट की कीमत 2 करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। दरअसल, इस शहर में माइक्रोसॉफ्ट, टीसीएस और इंफोसिस जैसी प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ-साथ सैमसंग, एलजी और होंडा जैसी कंपनियों ने अपने प्लांट और ऑफिसेज खोले जाने का प्लान हैं।
जानिये यूपी के इन नए शहरों के नाम-
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में न्यू अर्बन डेवलपमेंट मुख्य रूप से यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के किनारे होने वाला है। यहां पर जेवर हवाई अड्डा स्थित है। इस एक्सप्रेसवे से नोएडा, मथुरा, आगरा और बुलंदशहर के बीच कनेक्टिविटी भी बनी रहने वाली है। इसकी वजह से व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी देखी जाएगी।
ये पांच टाउनशिप (UP New Township) दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट एरिया या न्यू नोएडा, हेरिटेज सिटी, न्यू आगरा, टप्पल-बाजना और आईआईटीजीएन हैं।
न्यू नोएडा का होगा निर्माण-
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पास स्थित न्यू नोएडा और आईआईटीजीएन (IITGN) को औद्योगिक केंद्रों के रूप में बसाने की प्लानिंग की जा रही है। जबकि हेरिटेज सिटी में धार्मिक पर्यटन और ब्रज संस्कृति आकर्षण का केंद्र होने वाला है। इसके अलावा, न्यू आगरा का उद्देश्य ताज के शहर में एक पर्यटन और आतिथ्य जिला जोड़ना है। वहीं, टप्पल-बाजना को भी एक इंडस्ट्रियल टाउनशिप (Industrial Township ) के रूप में योजनाबद्ध किया गया है।
सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है यूपी-
न्यू नोएडा, दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहने वाला है। वहीं यह भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में औद्योगिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने वाला शहर साबित होने वाला है।