UP New City : यूपी में अब एक नए शहर को बसाने को लेकर कवायद चल रही है। अब जल्द ही यूपी में 80 गांव की जमीन पर एक नया शहर बसाया जाएगा। यूपी में इस नए सिटी (UP Me Nya Sher) के बसाए जाने से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही प्रदेश के 16 हजार किसान परिवारों को बंपर लाभ हो सकता है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
यूपी में अब जल्द ही नए शहर को बसाने की तैयारी है और अब यूपी में 80 गांव की जमीन पर नया शहर बसाने की दिशा में प्राधिकरण ने एक और कदम बढ़ाया है। यूपी में अब इस नए शहर को बसाए जाने से 16 हजार किसान परिवार को तगड़ा लाभ हो सकता है। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी में ये नया शहर (UP New City ) कहां बसाया जाने वाला है और किन परिवारो को इसका लाभ मिलेगा।
होगी नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों की बैठक
डीएनजीआइआर के रूप में विकसित होने वाले न्यू नोएडा (New Noida Updates) के लिए 80 गांवों को अधिसूचित किया जा चुका है। सरकार से इसका नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। अब अगर यहां पर कोई निर्माण करना हो तो इसके लिए नोएडा प्राधिकरण से परमिशन लेना अनिवार्य है। अभी जमीन अधिग्रहण का प्रोसेस शुरू होना है, लेकिन किसानों को किस दर से मुआवजा दिया जाएगा।
इसके लिए अगले सप्ताह गौतमबुद्धनगर व बुलंदशहर जिलाधिकारी के साथ नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों (Noida Authority Officials) की एक बैठक की जानी है। नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों की बैठक में मुआवजा दर तय की जाएगा। अभी तक तो यहां पर जमीन किसानों से आपसी सहमति के आधार पर लेने का फैसला लिया गया है। वहीं, प्राधिकरण इसके लिए एक सलाहकार कंपनी का चुनाव भी कर चुका है।
जानिए क्या है बुलंदशहर गांवों का सर्किल रेट
प्राधिकरण सीईओ का कहना है कि न्यू नोएडा में जमीन अधिग्रहण (Land acquisition in New Noida) के लिए मापदंड निर्धारित करना बेहद जरूरी है। इसके लिए गौतमबुद्धनगर व बुलंदशहर जिलाधिकारी के साथ बैठक प्रस्तावित की गई है। इसमे कई चीजों को मिलाकर एक फैसला लिया जाएगा, जिसमे ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के 20 और बुलंदशहर के 60 गांव की नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Noida International Airport) से कितनी दूरी पर पड़ता है और यहां पर जमीन की उपयोगिता क्या है। साथ ही कई ऐसे गांव है जो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के काफी करीब है। बुलंदशहर के गांवों का सर्किल रेट क्या है। इन सब पर एक निर्णय लिया जाएगा।
इन बातों पर गौर करते हुए नए शहर (UP New Hi Tech City) को बसाने में किसान हितों पर गौर करते हुए मुआवजा की दर तय की जाएगी। न्यू नोएडा को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस के साथ जहां जीटी रोड अलग होता है, वहां पर सबसे पहले बसाया जाना है। यहां पर जो जमीन लगी है, उस जमीन का अधिग्रहण शुरू किया जाए।
3165 हेक्टेयर जमीन का हेागा अधिग्रहण
जानकारी के लिए बता दें कि गांव (UP new City) में जोखाबाद, सांवली भी आता है। यहां के प्रधानों से बातचीत कर समझौते के आधार पर जमीन किसानों से खरीदी जाएगी और जमीन अधिग्रहण के लिए सबसे पहले 15 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
इसके लिए हर एक गावं में करीब 200 किसान परिवार है। यानी देखा जाए तो कुल 16 हजार किसान परिवार है। जिनके साथ बैठक की जाएगी। इसके पहले फेज में 3165 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण (acquisition of land) किया जाएगा और ऐसे में किसानों के साथ बैठक हो चुकी है। साथ ही जोखाबाद और ग्राम सांवली में ही डीएनजीआइआर का आस्थाई कार्यालय बनाया जाएगा।
चार फेज में बसाया जाएगा नया शहर
यूपी में बनने वाले इस नए शहर न्यू नोएडा (New Noida In Up) को 209.11 वर्ग किमी में यानी 20 हजार 911.29 हेक्टेयर में बसाए जाने का प्लान है। इस मास्टर प्लान को चार फेज में पूरा किया जाना प्रस्तावित किया गया है। इसके प्रथम चरण में बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए 8,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की जरूरत है, जिसके लिए 3,000 हेक्टेयर जमीन और प्राधिकरण ने वित्तीय बजट में न्यू नोएडा (New Noida) के लिए 1000 करोड़ रुपये बजट को आरक्षित किया है।
रोजगार के बढ़ेंगे अवसर
न्यू नोएडा (New Noida Updates) बसाने के प्रथम चरण में तकरीबन 50 हजार करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है। इस नए शहर के बसाए जाने से तकरीबन एक लाख लोगों का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिल सकेगा। बता दें कि इस नए शहर की कुलआबादी छह लाख के करीब मानी जा रही है, जिसमे 3.5 लाख की आबादी माइग्रेट होने के आसार है । बता दें इसके लिए जमीन का अधिग्रहण (acquisition of land) लैंड पूल के जरिये किया जाएगा, जिसमें 8 हजार हेक्टेयर जमीन औद्योगिक निवेश के लिए आरक्षित है।
वर्ष जमीन
2023 से 2027 3165 हेक्टेयर
2027 से 2032 3798 हेक्टेयर
2032 से 2037 5908 हेक्टेयर
2037 से 2041 8230 हेक्टेयर
तीन अर्ली बर्ड प्रोजेक्ट भी शामिल
इसके अलावा तीन अर्ली बर्ड प्रोजेक्ट (Early Bird Project) भी शामिल है। इन प्रोजेक्ट में इंटीग्रेटड इंडस्ट्रियल टाउनशिप इन ग्रेटर नोएडा और मल्टीमाडल ट्रांसपोर्ट हब इन बोड़ाकी और मल्टीमाडल लाजिस्टिक इन दादरी प्रोजेक्ट का नाम शामिल है।
जानिए क्या है नया नोएडा का लैंड यूज
वर्ग हेक्टेयर
आवासीय 2477
वाणिज्यिक 905.97
पीएसपी संस्थागत 1682.15
फैसिलिटी / यूटिलिटी 198.85
औद्योगिक 8811
ग्रीन पार्क / ओपेन एरिया 3173.94
रिक्रेशनल 420.60
वाटर बाडी 150.65
ट्रैफिक और ट्रांसपोटेशन 3282.59