railway line : उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। बता दें कि अब यहां पर एक और नई रेलवे लाइन को बिछाने की तैयारी हो रही है। इस रेलवे लाइन (railway line in UP) के लिए अधिग्रहिण प्रकिया जल्द ही शुरू होने वाली है। वहीं इसके लिए सर्वे कार्य भी पूरा हो गया है। खबर में जानिये इस बारे में-
उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर नई नई रेल लाइन को बिछाया जा रहा है। बता दें कि अब यूपी में एक ओर नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इस रेलवे लाइन (New railway Project) को बिछाने के लिए सर्वे कार्य पूरा हो गया है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
यहां पर बनेगी रेल लाइन
अब उत्तर प्रदेश के बहराइच-उतरौला-खलीलाबाद रेल लाइन वाया बलरामपुर के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। बहराइच, श्रावास्ती, सिद्धार्थनगर में भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बलरामपुर में अभी ड्रोन सर्वे का काम पूरा हो गया है।
अभी भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है। इसके बाद आपत्ति ली जाने वाली है। वहीं भूमि अधिकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। इसमें समय लगने वाला है। 2026 तक सर्वे (Land acquisition for rialway Line) और आपत्ती लेने एवं निस्तारण की प्रक्रिया पूरे होने की उम्मीद लगाई जा रही है। जमीन अधिकरण को लेकर किसानों के बीच बेचैनी का माहौल छाया हुआ हैक्योंकि अधिग्रहण होने के बाद रेलवे लाइन को बिछाने का काम शुरू होगा।
भाजपा सरकार ने किया बजट आवंटन
नई रेल लाइन को बिछाने के लिए केंद्र में भाजपा सरकार बनने के साथ ही बजट आवंटन किया जाने वाला है। पहले चरण में बहराइच-खलीलाबाद वाया बलरामपुर, (Bahraich-Khalilabad via Balrampur) उतरौला में रेल पटरी के लिए सर्वे किया जाएगा। सर्वे में देखा जाएगा कि किन गांव से होकर रेल लाइन निकलेगी इसके अलावा इसकी डिजाइन का भी निर्माण होने वाला है।
जल्द पूरा होगा ड्रोन सर्वे
रेल लाइन के लिए ड्रोन सर्वे अब जल्दी पूरा होगा। इसके बाद उतरौला के सभी गांव का भौतिक सत्यापन कर लिया जाएगा। बलरामपुर में 15 गांव को पूरा कर लिया गया है। 16 में सत्यापन कार्य अभी चल रहा है, इसमें जमीन (Land for new railway line in UP) के गाटा संख्या का सत्यापन किया जा रहा है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपत्ति को लिया जाएगा। इन सभी से आपत्तियां लेकर उनका निस्तारण किया जाएगा।
सर्वे के लिए बजट को मिली मंजूरी
रेल लाइन के लिए 2014 में सर्वे के लिए बजट को मंजूरी प्रदान कर दी गई थी। इस साल बहराइच-श्रावस्ती-बलरामपुर 80 किलोमीटर रेल लाइन (train line) बिछाने के लिए 620 करोड रुपए का बजट मिला है। उतरौला से बहराइच जनपद की सीमा तक 240 किलोमीटर लंबी रेल लाइन को बिछाने की तैयारी हो रही है।
32 स्टेशनों का होगा निर्माण
बहराइच से खलीलाबाद तक 32 स्टेशनों का निर्माण होगा। इसमें 6 नए स्टेशन होंगे। बहराइच में श्रावस्ती के बीच 10 नए स्टेशन को बनाया जाएगा। इसमें श्रावस्ती, इकौना, बहराइच, अजतापुर, धुसवा, बरेडरा, हरिहरपुर रानी, भिनगा, विशुनापुर, रामनगर व लक्ष्मनुपर गोरपुरवा स्थल (Rail Line in UP) को शामिल किया गया है। इसके अलावा हंसुवाडोल गांव को पहला हाल्ट स्टेशन बनाया जाएगा। झारखंडी रेलवे स्टेशन पर गोंडा-गोरखपुर रेल लाइन से बहराइच-खलीलाबद रेल लाइन को कनेक्ट किया जाएगा। भगवतीगंज स्थित बलरामपुर रेलवे स्टेशन से उतरौला के लिए रेल लाइन का विस्तार करने वाली है।
इतनी भूमि का होगा अधिग्रहण
बलरामपुर स्टेशन को जंक्शन का दर्जा भी देने की तैयारी हो रही है। इसके अलावा सदर विकास खंड के खगईजोत से स्टेशन के बाद महेशभारी गांव में हाल्ट स्टेशन (Halt Station) का निर्माण किया जाएगा। श्रीदत्तगंज व उतरौला में स्टेशन और कपौवा शेरपुर में हाल्ट स्टेशन बनये जाएंगे। रेल पटरी बिछाने के लिए 40 फीट चौड़ाई में जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		