UP News :योगी सरकार यूपी में लगातार निर्माण कार्य कर रही है। अब यूपी में एक नई और हाईटेक सिटी का निर्माण होने वाला है। यूपी में अब 950 एकड़ में नई हाईटेक सिटी (new high tech city in UP) का निर्माण होने वाला है। इस शहर के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को भी शुरू किया जा चुका है। आइए विस्तार से जानते हैं इस नए शहर के बारे में पूरी जानकारी।
आज के समय में हर कोई प्रॉपर्टी में निवेश करने को निवेश का सुरक्षित विक्लप मानता है। ऐसे में अगर आप भी नोएडा जैस शहर में प्रॉपर्टी की खरीदी (Property Buying Tips) करना चाहते हैं तो ये अपके लिए शानदार मौका हो सकता है। क्योंकि अब यूपी में एक हाईटेक सिटी का निर्माण होने वाला है।
यूपी के इस शहर के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य भी शुरू हो गया है। इस शहर में आपको कई तरह की आधुनिक सुविधाएं मिलने वाली है। ऐसे में यहां पर प्रॉपर्टी (Property in UP) की खरीदी करना काफी ज्यादा लाभकारी रहने वाला है। यूपी के इस नए शहर का निर्माण के लिए 950 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
हाथरस में 950 एकड़ जमीन को किया जाएगा अधिग्रहित
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA Latest Update) यूपी के हाथरस में 950 एकड़ में एक नया शहर बसाने की तैयारी कर रही है। यीडा ने इसके लिए मास्टर प्लान को भी तैयार कर दिया है।
यीडा की इस योजना के तहत, हाथरस में आवासीय, औद्योगिक, वाणिज्यिक और पर्यटन विकास (UP Devlopment) पर जोर दिया जाने वाला है। यीडा ने अलीगढ़ जिले के टप्पल व हाथरस क्षेत्र के लिए मास्टर प्लान को तैयार कर दिया है। यीडा की ये योजना दो चरणों में पूरी की जाने वाली है।
मास्टर प्लान को किया जाएगा शामिल
यीडा ने हाथरस (New City in Hathras) का मास्टर प्लान तैयार करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इसके लिए एजंसी का चयन किया जाने वाला है। एजंसी हाथरस की भौगोलिक स्थिति का सर्वेक्षण करने के बाद मास्टर प्लान तैयार किया जाने वाला है।
यीडा (YEIDA New Project) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने जानकारी देते हुए बताया कि मास्टर प्लान तैयार होने के बाद वहां भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू किया जाने वाला है।
छह जिलों को किया जाएगा
यीडा क्षेत्र में छह जिलों को शामिल किया गया हैं। उनमें हाथरस (Hathras New City) के 358 गांव को भी शामिल किया गया है। प्राधिकरण का रीजनल मास्टर प्लान पिछले दिनों शासन से मंजूर किया जा चुका है।
जिसके बाद यीडा ने हाथरस का मास्टर प्लान (New City in UP) तैयार करने का फैसला ले लिया है। इसकी वजह से पूर्व मथुरा, अलीगढ़, आगरा के मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है।
हैरिटेज सिटी बसाने का प्लान
यीडा की अलीगढ़ में लाजिस्टिक पार्क और अर्बन सेंटर, मथुरा में हैरिटेज सिटी (Heritage City In UP) बसाने का प्लान कर रही है। जनपद हाथरस की सदर, सादाबाद और सासनी तहसील के गांवों में भूमि अधिग्रहण की धारा 80 व 143 की अधिसूचना जारी की जा चुकी हैं। इन गांवों की जमीन (Land acquisition For New City in UP) पर औद्योगिक और आवासीय टाउनशिप विकसित किया जाने वाला है।
358 गांव की भूमि होगी अधिग्रहित
इस योजना में 65 और गांव को शामिल किया गया था। जिसको लेकर साल 2022 में यहां के ग्रामीणों ने तत्कालीन डीएम अर्चना वर्मा से मिलकर कहा था कि प्राधिकरण में गांव (New City in UP) शामिल होने से विकास की रफ्तार थम जाएगी। जिसके बाद डीएम ने 65 गांवों को इस सूची से बाहर कर दिया। पहले की सूची में 422 गांव को शामिल किया गया था लेकिन अब 358 गांव को शामिल किया गया है।