UP News : यूपी में नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है और अब जल्द ही यूपी वालों को 2 नए Expressway की बड़ी सौगात मिलने वाली है। यूपी में ये दोनों नए एक्सप्रेसवे 7600 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए जाने वाले हैं। इन दोनों एक्सप्रेसवे (UP Expressway News ) के निर्माण से कई स्पेशल सहूलियत भी वाहनचालको को मिलेंगी।
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या पर गौर करते हुए राष्ट्रीय भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब जल्द ही यूपी में दो नए ऐसे एक्सप्रेसवे बनने वाले हैं, जिनके निर्माण के साथ ही वाहनचालको को कई प्रकार की सुविधाओं को लाभ मिल सकेगा। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी में ये दोनों नए एक्सप्रेसवे (expressway in UP) कहां बनाए जाने वाले हैं।
कितनी आएगी एक्सप्रेसवे की लागत
लागत की बात करें तो 4200 करोड़ रुपये से ग्वालियर एक्सप्रेसवे (Gwalior Expressway) का निर्माण किया जाएगा और 3400 करोड़ रुपये से अलीगढ़ एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा, जिससे यात्रा का समय कम हो जाएगा। इन एक्सप्रेसवे पर फूड प्लाजा (Food Plaza on Expressway) और पेट्रोल पंप की सुविधा भी मिल सकेगी।
ग्वालियर और अलीगढ़ एक्सप्रेसवे का निर्माण दो महीने में शुरू कर दिया जाएगा। यह कार्य 22 से 24 माह तक चलेगा। इन दोनों एक्सप्रेसवे की शुरुआत आगरा से होगी और चार्जिंग स्टेशन के अलावा एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ फूड प्लाजा, एक से दो पेट्रोल और सीएनजी पंप होंगे, जिसके लिए जगह चिन्हित करने का काम चालू हो गया है। देखें तो दोनों एक्सप्रेसवे के निर्माण में करीब 7600 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है।
दोनों एक्सप्रेसवे पर मिलेंगी ये सुविधाएं
बता दें कि यूपी में बन रहे ये दोनेां एक्सप्रेसवे छह लेन (UP 6 lane expressway)के होंगे और इस एक्सप्रेसवे का निर्माण एनएचएआइ ग्वालियर और आगरा खंड द्वारा कराया जाएगा। एनएचएआइ के एक अधिकारी का कहना है कि इलेक्ट्रिक वाहन का यूज करने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस वजह से हर सप्ताह नए-नए माडल बाजार में आ रहे हैं, जिसके चलते वाहन बढ़ रहे हैं।
ग्वालियर एक्सप्रेसवे (Gwalior Expressway Updates) पर एक समय में दो वाहन चार्ज होने की सुविधा भी मिलेगी ओर इसमें 15 से 20 मिनट का वक्त लगेगी। वहीं अलीगढ़ एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ दो-दो स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। पुरुष और महिला शौचालय अलग से बनाए जाएंगे। फूड प्लाजा में वेज और नानवेज खाना भी मिल सकेगा।
ग्वालियर एक्सप्रेसवे से आधा हो जाएगा सफर
वहीं, दूसरी ओर ग्वालियर से रोहता, आगरा तक एक्सप्रेसवे (Expressway from Gwalior to Rohta, Agra) के निर्माण की लागत 4200 करोड़ रुपये आंकी गई है। चंबल नदी पर हैंगिंग पर ब्रिज बनाने को लेकर भी परमिशन मिल चुकी है। अक्टूबर से एनएचएआइ ग्वालियर खंड द्वार कार्य चालू शुरू हो जाएगा और यह कार्य 24 माह तक चलेगा।
जैसे ही ये एक्सप्रेसवे बनकर कंप्लिट होता है तो इससे आगरा से ग्वालियर की दूरी 88 किमी रह जाएगी।अभी फिलहाल में दो से ढाई घंटे तक लगते हैं, लेकिन इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से यह सफर डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा। एक्सप्रेसवे इनर रिंग रोड के तीसरे चरण से जुड़ेगा। इसके साथ ही यमुना एक्सप्रेसवे, लखनऊ एक्सप्रेसवे या फिर नेशनल हाईवे-19 पहुंचना आसान हो जाएगा।
अलीगढ़ एक्सप्रेसवे पर अपडेट
बता दें कि अलीगढ़ एक्सप्रेसवे (Aligarh Expressway Updates) खंदौली से अलीगढ़ तक 64 किमी लंबा बनने वाला है। यह एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे से सीधे तौर पर कनेक्ट होगा। इससे हाथरस और अलीगढ़ पहुंचना आसान हो जाएगा। ये एक्सप्रेसवे 3400 करोड़ रुपये की लागत से बन सकता है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण अक्टूबर से चालू होगा। यह कार्य 24 माह में पूरा होने के आसार है। खंदौली से टेढ़ी बगिया चौराहा तक हाथरस रोड का चौड़ीकरण होगा और साथ ही डिवाइडर बनाया जाएगा। टेढ़ी बगिया चौराहा से रामबाग चौराहा तक एलीवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा।