UP Link Expressway : यूपी में नए-नए लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है और अब जल्द ही यूपी वालों को एक ओर नए लिंक एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने वाली है। ये नया लिंक एक्सप्रेसवे प्रदेश के अन्य जिलों की आपस में कनेक्टिविटी बढ़ाने में सक्षम है। इस नए एक्सप्रेसवे के निर्माण से किसानों को बंपर मुआवजा दिया जाने वाला है। आइए खबर में जानते हैं इस लिंक एक्सप्रेसवे (UP Expressway Projects) के बारे में।
नए-नए एक्सप्रेसवे के निर्माण से प्रदेश अब सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन गया है। अब जल्द ही यूपी वालों को एक ओर नया लिंक एक्सप्रेसवे मिलने वाला है, जिससे उनका सफर कुछ ही समय में पूरा हो सकेगा और इस एक्सप्रेसवे (UP New Projects) पर लोगों की सुविधा के लिए भी कई तैयारियां की गई है। आइए खबर में जानते हैं इस लिंक एक्सप्रेसवे के बारे में।
91 किलोमीटर लंबा बनेगा ये एक्सप्रेसवे
इस लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से आगरा एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) को कनेक्ट किया जाएगा और ये लिंक एक्सप्रेसवे तकारीबन 91 किलोमीटर लंबा बनाया जाने वाला है। होगी। ये लिंक एक्सप्रेसवे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) के कुदरैल कट से हरदोई के सवायजपुर तक बनाया जाएगा। बता दें कि इस लिंक एक्सप्रेसवे में मैनपुरी के 26 गांव की जमीनों पर प्रभाव पड़ेगा।
कितनी होगी लिंक एक्सप्रेसवे की चौड़ाई
यूपी एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPDA) की ओर से लोगों के लिए सुविधाजनक सफर को बनाने के लिए मैनपुरी के भोगांव में सर्विस रोड बनाने का प्लान तैयार किया गया है। बता दें कि यह सर्विस रोड 3.75 मीटर चौड़ी बनाई जाएगी और ये एक्सप्रेसवे (UP Expressway Updates) के किनारे पर बनाई जाएगी। जबकि लिंक एक्सप्रेसवे की चौड़ाई 120 मीटर की होने वाली है।
30 किलोमीटर सड़क बनाने का प्लान
रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में इस लिंक एक्सप्रेसवे (link expressway in UP) को बनाने के लिए जिले में जमीन अधिग्रहण का प्रोसेस अगले महीने यानी दिसंबर में शुरू होने की संभावना है। इसको लेकर काम भी शुरू कर दिया गया है। यूपी में इस नए प्रोजेक्ट के पहले पैकेज मे जिले में 30 किलोमीटर सड़क बनाने का प्लान भी प्रस्तावित किया गया है।
इन गांवों से ली जाएगी जमीन
लिंक एक्सप्रेसवे (Link Expressway Updates) के निर्माण के लिए जिन गावों की जमीन को लिया जाएगा, उनमें भोगांव और किसनी तहसील के गांव का नाम शामिल हैं। इसके साथ ही इन गावों में बहदीनपुर, अकबरपुर बिकू, मुड़ई, हाजीपुर बरा, चनेपुर, हुसैनपुर, छबीलेपुर, दुर्जनपुर, धूमसपुर, कमालपुर महमूदिया, रामनगरिया, टोडरपुर, नगला महमूदिया, रामनगरिया, किशनी के गांव नगला बले, तरिहापांडेय, सींगपुर, शिवसिंहपुर, बहरामऊ, कमालपुर , रठेह, धमियापुर, अहमलपुर, कैथपुर, नगला गवे, महोली शमशेरगंज के गांव का नाम शामिल है।
किसानों को मिलेगा इतना मुआवजा
इस लिंक एक्सप्रेसवे (UP Link Expressway) के निर्माण के लिए जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। उन किसानों को उनकी जमीन का चार गुना मुआवजा दिया जाने के आसार है। गौर करने वाली बात यह है कि मैनपुरी के भोगांव और किसनी तहसील के गांव लिंक एक्सप्रेसवे के लिए एफेक्टिड हो रहे हैं।
