cheapest market : जब भी बात सस्ते में समान की खरीदी करने की होती है तो लोगों के मन में सबसे पहले दिल्ली का ही ख्याल आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली (cheap market) के अलावा यूपी में भी एक ऐसा बाजार है जहां पर आपको दिल्ली से भी कम कीमत में ब्रांडिड कपड़े मिल जाते हैं। आइए जानते हैं यूपी के इन बाजारों के बारें में।
उत्तर प्रदेश में कई ऐसे बाजार है जहां पर आपको बेहद ही कम कीमत में बढ़िया क्वालिटी के कपड़े मिल जाते हैं। लेकिन आज हम आपको यूपी (Best Market in UP) के जिस बाजार के बारे में बताने जा रहे हैं। वहां पर आपको काफी कम कीमत में ही बढ़िया क्वालिटी का समान मिल जाता है। खबर में जानिये इस बाजार की लोकेश्न और प्राइज लिस्ट के बारे में।
यहां पर लगता है बाजार-
बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले के बिजुआ में आपको काफी कीमत में ही बढ़िया क्वालिटी का समान मिल जाता है। इस बाजार में आपको 100 से लेकर 500 रुपये में कपड़े मिल जाते हैं। इस बाजार में कपड़ों की खरीदी (Markets in UP) करने के लिए लोग दूर दूर से आ जाते हैं। ये एक साप्ताहिक बाजार है। बाजार को मीना बाजार के नाम से जाना जाता है। यहां पर आप हर मंगलवार खरीदी करने के लिए आ सकते हैं।
कम कीमत में कर सकते हैं ब्रांडिड समान की खरीदी-
हर कोई चाहता है कि उनको काफी कम कीमत के अंदर की ब्रांडिड समान मिल जाए। ऐसे में इन लोगों के लिए यूपी का मीना बाजार (Meena Bazaar UP) एकदम परफेक्ट है। मीना बाजार में आप काफी कम कीमत में ही बढ़िया कपड़े खरीद सकते हैं। कपड़ों के अलावा आपको इस बाजार में बेहद ही कम कीमत के अंदर जरूरत का भी सारा समान मिल जाएगा।
इस दिन लगता है बाजार-
कपड़ों के अलावा यहां पर आपको लड़कियों के जूते, चप्पल, सैंडल भी मिल जाएगे। इस बाजार में लोग दूर दूर से खरीदी करने के लिए आते हैं। बता दें कि ये बाजार सिर्फ मंगलवार के दिन ही लगता है। त्योहारों के मौके पर आपको इस बाजार (Meena Bazaar location) में बढ़िया कीमत में ही समान मिल जाता है। यहां से समान की खरीदी करके आप खुद का करोबार भी शुरू कर सकते हैं।
फूटवेयर की मिलेगी बंपर वेरायटी-
इस बाजार में अगर आप जूते की खरीदी करने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट कम है तो इस बाजार में आपको अच्छे जूते बेहद ही कम कीमत पर मिल जाएंगे। इस बाजार में आपको 150 रुपए (Meena Bazaar Price List) से जूते मिल जाएंगे। इसके अलावा फूटवेयर की शानदार वेरायटी आपको बाजार में देखने को मिल जाएगी।
