UP DA Hike : यूपी के कर्मचारियों में जुलाई के डीए को लेकर बेसब्री से इंतजार बना हुआ है। अब सितंबर माह की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में कर्मचारियों में जुलाई के डीए को लेकर इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। अब जुलाई के AICPI आंकड़े सामने आए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक इस बार यूपी के कर्मचारियों (employees of UP) के जुलाई के डीए में इजाफा हो सकता है। आइए जानते हैं कि इसका लाभ कर्मचारियों को कब तक मिल सकता है।
महंगाई भत्ते को उपभोक्ता मूल्य सुचकांक के आंकड़ों के आधार पर तय किया जाता है। जुलाई 2025 तक के कैलकुलेशन के आधार पर देखें तो जुलाई के डीए में अच्छी बढ़ौतरी हो सकती है।
हालांकि इस महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) की घोषणा सिंतबर-अक्टूबर में दिवाली के आस-पास होती है, लेकिन ये जुलाई से लागू हुआ माना जाएगा। आइए खबर में जानते हैं कि जुलाई में कितना डीए बढ़ सकता है और यूपी कर्मचारियों को कब तक इसका लाभ मिलता है।
क्या कहता है जुलाई का AICPI आंकड़ा
अब हाल ही में जुलाई 2025 का अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index-IW) जारी कर दिया गया है। जुलाई माह के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 1.5 अंकों की बढ़ोतरी हुई है, जिसके साथ ये आंकड़ा 146.5 पर पहुंच गया।
यह आंकड़ा जनवरी 2026 से देय महंगाई भत्ता (dearness allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) तय करने की प्रोसेस की शुरुआत है। अब आने वाले 5 महीनों के सीपीआई-आईडब्ल्यू पर ही डीए की अंतिम दर निर्भर करेगी।
कितना बढ़ेगा डीए और डीआर
अभी फिलहाल में तो 2025 तक के गणना के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए और डीआर की दर 58 प्रतिशत होने के आसार है। हालांकि यह मौजूदा दर से 3 प्रतिशत अधिक है।
नियम के मुताबिक संभावना है कि इस बढ़ोतरी को केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) की मंजूरी सितंबर 2025 में मिल सकती है। इसके बाद वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग की ओर से आधिकारिक आदेश दे दिया जाएगा।
जनवरी 2026 की डीए का महत्व
कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए जनवरी 2026 की डीए (DA of January 2026) दर खासतौर पर महत्व रखती है, जिसका सीधा संबंध 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों से है। जैसे ही नया वेतन आयोग लागू होता है तो उसके बाद डीए दर जनवरी 2026 से रीसेट होकर शून्य पर आ जाएगी।
इस वजह से अभी से ही कर्मचारी संगठनों और एक्सपर्ट की निगाह आने वाले महीनों के सूचकांकों पर टिकी हुई है। केंद्रीय कर्मचारियों के बाद यूपी कर्मचारियों (UP employees DA Hike) को भी जल्द ही इसका फायदा मिल सकता है।
जनवरी 2026 तक डीए दर
सूत्रों के मुताबिक अगर महंगाई बढ़ने (Dearness Allowance) की मौजूदा रफ्तार ऐसे ही बनी रही, तो जनवरी 2026 तक डीए दर में और 3 से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी तय है। बता दें कि इसी दर को ही 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) में न्यूनतम वेतन निर्धारण के लिए आधार माना जाएगा।
