UP DA Hike :यूपी कर्मचारियों में जुलाई के डीए को लेकर इंतजार अब खत्म हो गया है। अब दिवाली आने में दो दिन बाकी है और दिवाली से पहले ही योगी सरकार ने कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दे दिया है। योगी सरकार ने कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी कर दी है और डीए (Dearness Allowances) में इस बढ़ौतरी से यूपी के 28 लाख कर्मचारियों की सैलरी में तगड़ा इजाफा देखने को मिलेगा।
यूपी कर्मचारियों के दिवाली के इस शुभ मौके पर आर्थिक सुरक्षा और जीवन स्तर सुधार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी कर दी है। वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री ने दिवाली पर बोनस का भी ऐलान किया था। उत्तर प्रदेश (UP DA Hike ) के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए दिवाली के मौके पर यह खुशखबरी आर्थिक राहत दे सकती है।
कब तक कर्मचारियों को डीए का नकद भुगतान 
योगी सरकार की ओर से महंगाई भत्ते (Dearness Allowances) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है, जिससे यह अब 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गया है। यह बढ़ौतरी1 जुलाई 2025 से लागू होगी, और इसका लाभ कर्मचारियों को अक्टूबर 2025 से नकद भुगतान के रूप में मिलेगा।
मुख्यमंत्री का कहना है कि इससे प्रदेश के लाखों कर्मचारियों (UP Employees News) व पेंशनरों को आर्थिक राहत मिलेगी। सरकार के इस फैसले से राज्य सरकार पर मार्च 2026 तक कुल 1960 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्ययभार आएगा। मुख्यमंत्री योगी का कहना है कि कि कर्मचारियों को अक्टूबर 2025 से बढ़े हुए डीए और डीआर का नकद भुगतान कर दिया जाएगा। इसके तहत हर कर्मचारी (UP Employees Salary Hike) को 30 दिन के वेतन के आधार पर अधिकतम 6,908 रुपये का बोनस मिलेगा।
सरकार पर पड़ेगा इतना वित्तीय भार
 सरकार के इस फैसले से नवंबर 2025 में सरकार पर 795 करोड़ रुपए का अतिरिक्त नकद व्ययभार आएगा। बता दें कि इसमे ओपीएस कर्मचारियों के जीपीएफ (GPF of OPS employees) में 185 करोड़ रुपए जमा किए जाएंगे। इसके साथ ही जुलाई से सितंबर 2025 के एरियर पर सरकार को 550 करोड़ रुपए से ज्यादा का अतिरिक्त व्यय भार पड़ेगा। वहीं, दिसंबर 2025 से हर माह 245 करोड़ रुपए का ज्यादातर व्ययभार राज्य सरकार पर पड़ेगा।
कर्मचारी वर्ग में दौड़ी खुशी की लहर
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस प्रोसेस को सुचारू रूप से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार के इस फैसले से  कर्मचारियों और पेंशनरों को आर्थिक राहत मिलेगी और साथ ही योगी सरकार (yogi government) की जन-केंद्रित नीतियों को भी नई मजबूती मिलेगी। दिवाली के इस तोहफे से राज्य के कर्मचारी वर्ग में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। हालांकि इससे पहले मुख्यमंत्री ने दिवाली बोनस को लेकर भी घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि दिवाली बोनस का भुगतान (UP Employees Diwali Bonus) समय से किया जाना चाहिए।
इतनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी
उदाहरण के तौर पर अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी (Basic salary of employee)  60,000 रुपये है, तो पहले 55 प्रतिशत DA के हिसाब से उसे 33,000 रुपये महंगाई भत्ता मिल रहा था, लेकिन अब नई बढ़ोतरी के बाद 58 प्रतिशत DA के हिसाब से यह भत्ता 34,800 रुपये हो जाएगा, यानी देखा जाए तो हर महीने कर्मचारियों की सैलरी (UP employees’ salaries) में 1,800 रुपये का बढ़ाव होगा।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		