UP News : यूपी के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में एक जुलाई से डीए में बढ़ोतरी होने जा रही है। सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission DA update) के तहत सैलरी पा रहे कर्मचारियों की बेसिक सैलरी पर डीए (DA) के परसेंटेज में बढ़ोतरी होने जा रही है। कर्मचारियों की सैलरी में इससे काफी इजाफा होने की उम्मीद है।
कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (7th Pay Commission DA updates) में बढ़ोतरी की सूचना आ रही है।
उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ने से बढ़ती महंगाई से राहत मिलेगी। कर्मचारियों के लिए नए साल पर ये बड़ी खुशखबरी आ रही है। कर्मचारियों की लंबे समय से आठवें वेतन आयोग को लागू करने को लेकर भी मांग जारी है।
रक्षाबंधन पर आई खुशखबरी
सरकार हर छह माह में महंगाई भत्ते (dearness allowance new update) को संसोधित करती है। इससे पहले जनवरी के हिसाब से महंगाई भत्ता कर्मचारियों को मिल रहा है। वहीं अब एक जुलाई से अगला महंगाई भत्ता मिलेगा।
नए साल पर केंद्रीय कर्मचारियों के खुशखबरी है कि महंगाई भत्ता बढ़ने जा रहा है। इसको लेकर कैलकुलेशन जारी किया गया है।
कितना हो जाएगा डीए
कर्मचारियों के लिए एक जनवरी से नया महंगाई भत्ता लागू (dearness allowance hike) होने वाला है। अब तक के आए आंकड़ों के अनुसार जुलाई में महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी पर 58 प्रतिशत पहुंच सकता है। इससे यूपी के लाखों कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा खासा इजाफा होगा। इससे कर्मचारियों को महंगाई से राहत मिलेगी।
कब होगी घोषणा
डीए बढ़ने को लेकर विशेषज्ञों ने जो अनुमाल लगाया है, उसको लेकर अभी घोषणा नहीं हुई। हर साल की तरह ही इस बार भी महंगाई भत्ता बढ़ने की घोषणा अगस्त या सितंबर में हो सकती है।
हर साल में दो बार डीए (DA) संसोधित किया जाता है। पहला जनवरी से जून, जिसकी घोषणा मार्च के आसपास होती है और दूसरा जुलाई से दिसंबर, जिसकी घोषणा अक्तूबर के आसपास होती है।
कितनी होगी DA में बढ़ोतरी
कर्मचारियों के लिए डीए बढ़ोतरी के दो अनुमान लगाए जा रहे हैं। ज्यादातर विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार तीन प्रतिशत डीए (DA Hike update) में इजाफा होने की संभावना है। इसके लिए अब तक ट्रेंड देखें गए हैं। वहीं कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि चार प्रतिशत की बढ़ोतरी होना भी संभव है।
सैलरी में होगी वृद्धि
अगर माना जाए की डीए में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी (salary DA Hike) होगी तो बेसिक सैलरी पर पहले 55 प्रतिशत डीए मिल रहा है। यह बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएगा।
यानी न्यूनतम बेसिक सैलरी पर देखें तो 18 हजार रुपये पर 58 प्रतिशत बढ़ने पर 540 रुपये बढ़ते हैं। कम से कम वृद्धि 540 होगी तो अधिकत सैलरी 250000 पर ये सात हजार रुपये से भी ऊपर जाएगा। वहीं पेंशन में भी इजाफा होगा।
जानिए क्या होता है महंगाई भत्ता
कर्मचारियों को सरकार जो सैलरी देती है उसके कई हिस्से होते हैं। पहली सैलरी तो बेसिक सैलरी (basic salary) होती है, उसके बाद उसके डीए, एचआरए (DA HRA) आदि भत्ते जुड़े होते है।
भत्ते जुड़ने के बाद सैलरी काफी बढ़ जाती है। इन्हीं भत्तों में एक महंगाई भत्ता है जो समय समय पर बढ़ती महंगाई के साथ साथ बढ़ता रहता है, ताकि कर्मचारियों का जीवन अच्छे से गुजरे।
8वां वेतन आयोग का इंतजार
यूपी के कर्मचारियों को लंबे समय से 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का इंतजार है। 7वां वेतन आयोग 2014 में घोषित किया गया था। आम तौर पर हर दस साल में वेतन आयोग की घोषणा कर दी जाती है। जनवरी 2025 को इसकी घोषणा हुई है। अब इसको लागू किया जाना है।