UP News : उत्तर प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे पर काम जारी है तो कई बनकर तैयार हो चुके हैं। इनके अलावा अब यूपी के इन जिलों में दो और नए एक्सप्रेसवे (UP expressway news) बनाए जाएंगे। इन पर सितंबर तक काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए NHAI की ओर से भी मंजूरी मिल गई है। आइये जानते हैं इनसे जुड़ी पूरी डिटेल इस खबर में।
उत्तर प्रदेश में एक से बढ़कर एक एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। अब यह प्रदेश देश में एक्सप्रेसवे (UP new expressway) के मामले में अलग पहचान बना चुका है। जल्द ही उत्तर प्रदेश के इन जिलों में दो नए एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे। इनका निर्माण कार्य सितंबर महीने से आरंभ होगा। इनके बनने के बाद उत्तर प्रदेश (UP expressway) को नई कनेक्टिविटी मिलेगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इन दोनों हाईवे के निर्माण को भी मंजूरी दे दी है।
दोनों एक्सप्रेसवे पर मिलेगी चार्जिंग सुविधा-
उत्तर प्रदेश में अब बुंदेलखंड क्षेत्र को नई कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके लिए ग्वालियर एक्सप्रेसवे (Gwalior Expressway) और अलीगढ़ एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे। ग्वालियर और अलीगढ़ जिलों में बनने वाले ये एक्सप्रेसवे छह लेन होंगे। बता दें कि प्रदेश में लखनऊ एक्सप्रेसवे (lucknow expressway) पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन लगाए गए हैं। उसी तरह से इन दोनों नए एक्सप्रेसवे पर भी चार्जिंग स्टेशन लगेंगे।
सीएनसी पंप व फूड प्लाजा भी होंगे-
अलीगढ़ एक्सप्रेसवे और ग्वालियर एक्सप्रेसवे पर फूड प्लाजा और पेट्रोल पंप सहित सीएनजी पंप भी होंगे। ग्वालियर एक्सप्रेसवे को 4200 करोड़ रुपये तो अलीगढ़ एक्सप्रेसवे (Aligarh Expressway) पर 3400 करोड़ रुपये प्रदेश सरकार की ओर से खर्च किए जाएंगे। आगरा सहित कई जिलों की कनेक्टिविटी अन्य शहरों से बढ़ाने में ये दोनों ही नए एक्सप्रेसवे (UP new expressway) मील का पत्थर साबित होंगे।
इस दिन से दौड़ने लगेंगे वाहन –
ग्वालियर एक्सप्रेसवे और अलीगढ़ एक्सप्रेसवे (Aligarh Expressway kab bnega) को लेकर कई प्रक्रियाएं अभी लंबित हैं। इनके पूरी होते ही इन दोनों का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। यह सितंबर में शुरू होने के दावे किए जा रहे हैं। यानी दो माह बाद इन पर काम शुरू हो जाएगा और दो साल बाद साल 2028 में इन पर वाहनों का आवागमन शुरू होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के सबसे खास ये दो नए एक्सप्रेसवे फेमस सिटी आगरा से बनने शुरू होंगे।
दोनों ओर होंगे चार्जिंग स्टेशन-
एनएचएआइ की ओर से ग्वालियर खंड की ओर से ग्वालियर एक्सप्रेसवे (gwalior Expressway news) तो आगरा खंड की ओर अलीगढ़ एक्सप्रेसवे बनवाने की जिम्मेदारी है। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ग्वालियर एक्सप्रेसवे और अलीगढ़ एक्सप्रेसवे (Aligarh Expressway) के दोनों ओर दो-दो चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे। एक चार्जिंग स्टेशन प्वाइंट पर केवल 20 मिनट में दो वाहन एक साथ चार्ज करने की सुविधा रहेगी।
यहां से गुजरेगा ग्वालियर एक्सप्रेसवे –
ग्वालियर एक्सप्रेसवे को रोहता और आगरा (agra news) तक बनाया जाएगा। इसे 4200 करोड़ रुपये में बनाकर तैयार किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद ग्वालियर से आगरा तक का सफर मिनटों में तय हो सकेगा। इन दोनों शहरों की दूरी घटकर 88 किलोमीटर रह जाएगी। इन एक्सप्रेसवे के अलावा उत्तर प्रदेश में खंदौली से टेढ़ी बगिया चौराहा तक हाथरस रोड को चौड़ा किया जाएगा। रामबाग (rambag UP news) में एलिवेटिड रोड भी बनाए जाने का प्रस्ताव है।
पूरे प्रदेश को कनेक्टिविटी देगा ग्वालियर एक्सप्रेसवे-
यह नया एक्सप्रेसवे एक अन्य लिंक एक्सप्रेसवे (link expressway in UP) से अटैच होगा और वाहन चालक इसके जरिये यमुना एक्सप्रेसवे और लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जा सकेंगे। यानी पूरे प्रदेश की कनेक्टिविटी हो जाएगी। उधर 3400 करोड़ से बनने वाला अलीगढ़ एक्सप्रेसवे भी यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) से जुड़ेगा। अलीगढ़ एक्सप्रेसवे बनने के बाद हाथरस और अलीगढ़ जिलों तक पहुंचना आसान हो जाएगा।
