UP New Expressway : वैसे तो योगी सरकार की ओर से प्रदेश के विकास के लिए कई परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है, लेकिन अब जल्द ही यूपी में 700 किलोमीटर लंबा मेगा एक्सप्रेसवे बनाया जाने वाला है। इस एक्सप्रेसवे (UP Expressway) के निर्माण से कई जिलों के किसानों की बल्ले-बल्ले होगी। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं यूपी के इस एक्सप्रेसवे के बारे में।
यूपी में नए-नए एक्सप्रेसवे की सौगात दी जा रही है। इससे प्रदेश में सड़कों की व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। इन एक्सप्रेसवे के निर्माण से यूपी देश का सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन गया है। अब यहां एक और 700 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे (UP Expressway Updates) बनाने की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। आइए खबर में जान लें यूपी के इस मेगा एक्सप्रेसवे के बारे में।
कौन सा है यूपी का ये एक्सप्रेसवे
हम इस खबर में बात कर रहे हैं शामली-गोरखपुर एक्सप्रेसवे (Shamli-Gorakhpur Expressway) की। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण अगले साल 2026 में अधिसूचना जारी होते ही 22 जिलों और 37 तहसीलों से होते हुए किया जाएगा और इस एक्सप्रेसवे के लिए एनएचएआई द्वारा सक्षम अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। इसके बाद एनएचएआई और जिला प्रशासन की टीम के द्वारा जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया जाएग।
कितने चरणों में होगा एक्सप्रेसवे का निर्माण
एक्सप्रेसवे केा अलग-अलग चरणों में निर्मित किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के पहले चरण (first phase of the expressway) में शामली से पुवायां तक तकरीबन 450 किलोमीटर में निर्माण किया जाएग। वहीं, दूसरे चरण में पुवायां से गोरखपुर तक तकरीबन 300 किलोमीटर निर्मित किया जाएगा। बता दें कि इसके पहले के सर्वे में गोरखपुर से बस्ती, गोंडा और सीतापुर रूट को शामिल किया गया था, लेकिन अब इस एक्सप्रेसवे के नए सिरे से एलाइनमेंट किया गया है। उम्मीद है कि नया रूट नेपाल की सीमा के पास के जिलों से होकर लखनऊ, सीतापुर, बरेली और मेरठ, बिजनौर और मुजफ्फरनगर को क्रॉस करते हुए शामली तक पहुंचेगा।
कब शुरू होगा एक्सप्रेसवे का काम
एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि इस एक्सप्रेसवे के सर्वेक्षण का काम (survey work for expressway) जल्द पूरा हो गया है और अब बस DPR तैयार कर शासन को भेजी जानी है। इसके निर्माण का काम पूरा होते ही यूपी की अन्य शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और गोरखपुर से शामली तक समय कम होकर 7-8 घंटे तक घट जाएगा। यूपी के इस मेगा एक्सप्रेसवे (Mega Expressways of UP) का काम 2026 में शुरू होगा।
ज़्यादा जानें
Newspaper
Delhi
समाचार पत्र
दिल्ली
कहां तक जुड़ेगा ये एक्स्रपेसवे
बता दें कि यूपी का शामली गोरखपुर छह लेन एक्सप्रेसवे (Shamli Gorakhpur six lane expressway) शामली जिले के थानाभवन क्षेत्र, गोगवान जलालपुर से इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत होगी और ये सीधे तौर पर दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। यह 22 जिलों को कनेक्ट करते हुए गोरखपुर और नेपाल सीमा तक जाएगा। शामली गोरखपुर एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले इन 22 जिलों में मेरठ, बिजनौर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर अमरोहा, बदायूं, सीतापुर, बहराइच, शाहजहांपुर, हरदोई, बलरामपुरऔर गोरखपुर है।
औद्योगिक शहरों में रोजगार को बढ़ावा
यूपी में इस मेगा प्रोजेक्ट (mega project in up) के निर्माण से औद्योगिक शहरों में रोजगार को बढ़ावा मिलेगा ओर साथ ही मालवाहन की लागत में कमी आएगी। इस मेगा प्रोजेक्ट से राष्ट्रीय राजमार्गों पर भीड़ कम होगी और साथ सड़क दुर्घटना की संभावना में भी कमी आएगी। यूपी में बनने वाला 700 किलोमीटर लंबा मेगा एक्सप्रेसवे आगामी समय में राज्य के साथ ही पूरे देश की कनेक्टिविटी को नई दिशा देगा।
