UP Gold Rate : बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों में बेहतहाशा तेजी देखी गई है, लेकिन अब इसी बीच यूपी वालो के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। सुत्रो के मुताबिक यूपी में आने वाले दिनों में सोने की कीमतें धड़ाम हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में सोना (UP Me Sone ke Rate) 40,000 हजार से गिरकर 80,000 पर आ सकता है। आइए खबर में जानते हैं सोने से जुड़े अपडेट के बारे में।
यूपी में जहां कुछ दिनों से सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही थी। वहीं, अब सोने को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके तहत आने वाले समय में सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा सकती है। अभी यूपी (UP Gold Rates) के सर्राफा बाजार में सोना एक लाख 20 हजार पर चल रहा है, लेकिन आने वाले समय में यह 80,000 रुपये पर आ सकता है।
कितने चल रहे सोने के भाव
सोने के बढ़ते भाव अब 1,20,000 के करीब आ गए हैं। मुंबई के सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव (Gold Price Today) 1,19059 प्रति दस ग्राम के पास चल रहा है। पिछले 10 सालों से गोल्ड के रेट में लगातार तेजी देखी गई है और इस साल तो सोने ने 1 लाख के अहम स्तर को क्रॉस कर दिया है। ऐसे में मौजूदा स्तरो पर लोग गोल्ड में खरीददारी से पहले सोच रहे हैं, और गिरावट आने पर नई खरीदारी करने के बारे में विचार कर रहे हैं।
सोने में आ सकती है तीव्र गिरावट
बता दें कि सोने (Sone Ke Bhav) में तेजी-गिरावट को लेकर अलग-अलग एक्सपर्ट्स व ब्रोकरेज हाउसेज ने अपनी अलग राय दी है। वहीं, नई दिल्ली में मौजुद 21 हजार करोड़ से ज्यादा की एसेट मैनेजमेंट कंपनीकंपनी PACE 360 के को-फाउंडर का कहना है कि सोने- चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी के बाद तीव्र गिरावट आने की संभावना है।
एक्सपर्ट ने दी सोने को लेकर जानकारी
एक्सपर्ट ने अलर्ट देते हुए कहा है कि हाल ही में कीमती धातुओं (Gold Rate Updates) में आई तेजी एक बब्ल का इशारा कर रही है, और निवेशकों को आगामी महीनों में जरूरी गिरावट के लिए तैयार रहना चाहिए। वैसे तो इस साल 2025 में सोने की कीमतें (Sone Ki Kimatein) कई बार रिकॉर्ड हाई पर पहुंच चुकी है और इंटरनेशनल मार्केट में 4,000 डॉलर प्रति औंस के आस-पास ट्रेड कर रही है।
40 साल में आए सिर्फ 2 मौके
एक टीवी इंटरव्यू में जानकार का कहना है कि सोने-चांदी की कीमतों (Gold and silver prices) में यह बहुत टाइम बाद देखा गया हे कि इतना बड़ा उछाल आया है। पिछले 40 सालों में, सिर्फ दो बार ऐसा मौका आया है, जब गोल्ड और सिल्वर (Gold Rates) ने ऐसा जबरदस्त प्रदर्शन किया हो, और डॉलर इंडेक्स या तो कमजोर रहा हो या नीचे जा रहा हो। हालांकि, इस तेजी के बाद इन दोनों ही मौकों पर सोने और चांदी में कमी रिकॉर्ड की गई।
उनका कहना है कि ये प्रमुख मनोवैज्ञानिक पड़ाव इस तेजी के आखिरी चरण का हिंट दे सकते हैं। उनका कहना है कि अगले कुछ दिनों या शायद कुछ हफ़्तों में ये दोनों पड़ाव हासिल हो सकता है। उनका कहना है कि इसके बाद बिकवाली का एक जोरदार दौर आ सकता है।
कितनी आएगी सोने में गिरावट
अगर यह पॉसिबल होता है तो सोने (Sone Ke Rate) में 30-35 प्रतिशत की गिरावट आ सकती हैं। उनका कहना है कि 2007-08 और 2011 में इसी तरह की घटनाओं का हवाला देते हुए अलर्ट किया है, जब सोने की कीमतें बड़ी तेजी आती है तो उसके बाद 45 प्रतिशत तक गिर गई थीं। उन्हें ऐसा लगता है कि इस करेक्शन में लगभग एक साल का वक्त लग सकता है।
इस कमोडिटी सेक्टर के इस रणनीतिकार का यह मानना है कि सोना 2,600-2,700 डॉलर यानी 80000 से 84000 प्रति दस ग्राम तक गिर गया है। उनका कहना है कि इस स्तर पर सोना फिर से दुनिया में सबसे अच्छा निवेश होगा।
