Gold Silver Price : सोने के भाव में पिछले काफी दिनों से ताबड़तोड़ बढ़ौतरी देखने को मिल रही थी। लेकिन आज सोना सस्ता हुआ है। यूपी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। वाराणसी, लखनऊ और मेरठ समेत यूपी के कई शहरों में सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतें लगातार दूसरे दिन गिरी हैं। अगर आप आभूषण खरीदने की सोच रहे हैं तो 24 कैरेट और 22 कैरेट का लेटेस्ट रेट चेक कर लें।
सोने और चांदी की कीमतों में इस साल की शुरूआत से ही तगड़ी तेजी देखने को मिल रही है। अब उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजार में सोना व चांदी के दामों (Sone Chandi Ka Bhav) में गिरावट आई है। बता दें कि यह गिरावट लगातार दूसरे दिन आई है। इससे सोना खरीदारों में खुशी का माहौल है। त्यौहारों का सीजन करीब आ रहा है अगर आप सोने के गहने खरीदने की सोच रहे हैं तो ये सही मौका हो सकता है।
पितृपक्ष खत्म होने वाला है और ऐसे में सोने व चांदी के भाव (Gold Silver Rate Today) में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। आज यानी 19 सितंबर को यूपी की राजधानी लखनऊ में सोना 640 रुपए तक सस्ता हुआ है। वहीं, चांदी में करीब 3,000 रुपए प्रति किलो तक की गिरावट आई है। आइए जानते है लखनऊ, वाराणसी से लेकर मेरठ तक के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के ताजा भाव –
गोल्ड के रेट में बड़ी गिरावट –
आज यानी 19 सितंबर को वाराणसी (Varanasi Gold Rate) में 24 कैरेट सोना 540 रुपए सस्ता होकर 1,11,320 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, 18 सितंबर को वाराणसी में सोने का रेट 1,11,860 रुपए प्रति 10 ग्राम था। इसके अलावा, लखनऊ में सोना 640 रुपए गिरकर 1,12,505 रुपए प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है। मेरठ (meerut Gold Price) में 24 कैरेट सोना का भाव 1,12,515 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है।
18 और 22 कैरेट गोल्ड में भी आई गिरावट –
आज वाराणसी के सर्राफा बाजार में 24, 22 और 18 कैरेट सोने की कीमतों (18 carat gold prices) में भी बड़ी गिरावट आई है। आज वाराणसी में 22 कैरेट सोना 500 रुपए सस्ता होकर 1,02,050 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है जोकि पहले दिन 1,02,550 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा था। 18 कैरेट सोना (Sone Ka Bhav) भी 460 रुपए टूटकर 83,470 रुपए प्रति तोला पर पहुंच गया है।
सोने के साथ चांदी भी धड़ाम –
सोने के अलावा चांदी (Gold Silver Rate) भी धड़ाम हुई है। दोनों ही कीमती धातुओं के दाम घटे हैं। आज चांदी की कीमत 3000 रुपए किलोग्राम सस्ता हो गई है। 19 सितंबर को चांदी की कीमत (Silver Latest Rate) 1,29,000 रुपए प्रति किलो हो गई है। इसके पहले 18 सितंबर को चांदी का रेट 1,32,000 रुपए किलोग्राम था।
आने वाले दिनों में सोने चांदी के भाव –
वाराणसी (Varanasi gold and silver rates) सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि सोने-चांदी की कीमतों में लगातार दो दिन गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में भी सोने और चांदी की कीमतों में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, लेकिन फिलहाल गिरावट ग्राहकों के लिए एक अच्छा मौका है जो निवेशक सोने व चांदी में निवेश (gold and silver investment) करना चाहते हैं वह अब पैसा लगा सकते हैं और रेट बढ़ने पर प्रॉफिट बुक कर सकते हैं।