UP Govt : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार यूपी के लिए विकास के कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में नित नए नए कार्य किए जा रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से सरकार की ओर बड़ा काम किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से रोजाना ही नए प्रोजेक्ट लेकर आए जा रहे हैं। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार जन कल्याण के लिए काम कर रही है। यूपी सरकार ने एक बार फिर से बड़ा कदम उठाया है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी में हुए ये काम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (Rural Engineering Department) की ओर से त्वरित आर्थिक विकास योजना के अनुसार काम किया गया है। यहां पर 10.68 करोड़ रुपये के 42 कार्य किए गए हैं। उत्तर प्रदेश की उत्तर विधानसभा क्षेत्र में और 18.92 करोड़ रुपये के 74 विकास कामों का पश्चिम विधानसभा में शिलान्यास किया गया है।
इनकी मौजूदगी में हुआ शिलान्यास
उत्तर प्रदेश (UP News Update) की राजधानी में यह शिलान्यास कार्य किया गया है। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विधायक नीरज बोरा व भाजपा नेता अंजनी वहां पर उपस्थित रहे। सिंह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक विरासत के साथ विकास और आधुनिकता की मिसाल बन चुका है। उन्होंने कहा कि यूपी (UP News Update) में आते ही विकास दिखाई देता है।
5800 करोड़ में होगा मेट्रो का विकास
उत्तर प्रदेश में मेट्रो (Lucknow Metro) का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए 5800 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इसके अलावा यूपी में ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा,गोमती नगर, चारबाग रेलवे स्टेशनों का सुंदरीकरण किया है। लखनऊ की राजधानी प्रगति के पथ पर बढ़ रही है।
यहां पर बसाई जाएगी नई टाउनशिप
उत्तर प्रदेश के विकास के लिए सरकार आए दिन नई-नई कोशिशें कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने 6 हजार एकड़ में फैली एक नए टाउनशिप एरिया बसाने का फैसला कर लिया है। इस टाउनशिप (New township in UP) में लोगों को रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्लॉट्स दोनों ही उपलब्ध कराये जाएंगे। ये टाउनशिप राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब एरिया में बसाई जाने वाली है। इसको लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने प्लान को भी तैयार कर लिया है। इसके लिए जमीन (Land acquisition for New township) के सर्वे का काम शुरू किया जा चुका है।