Rain Alert : मानसूनी बारिश का सितम अक्सर हर राज्य में देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में भी मानसून दोबारा एक्टिव हो गया है तथा बरसात का दौर एक बार फिर स्पीड पकड़ने लगा है। ऐसे में आईएमडी ने भी उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में गरज चमक के साथ ताबड़तोड़ बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया है।
देश में चारों तरफ मानसूनी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। अक्सर हर राज्य में बारिश का सिलसिला लगातार चल रहा है। कई जगहों पर तो तेज बरसात की वजह से बाढ़ आने के आसार बने हुए हैं। बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम (weather of uttar pradesh) की तो यूपी में भी मानसून एक बार फिर सक्रिय होता नजर आ रहा है।
मौसम विभाग की तरफ से उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में मूसलाधार बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, बागपत, शामली, सहारनपुर, बरेली, रामपुर तथा बिजनौर समेत 30 जिले शामिल है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश के इन जिलों में कई दिनों तक मौसम (Rain Alert) खराब रह सकता है। बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय हो चुका है जो धीरे-धीरे यूपी की ओर बढ़ रहा है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज बरसात की संभावना
मौसम विभाग (IMD Latest Updates) का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना रहे एक निम्न दबाव क्षेत्र की वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज बरसात हो सकती है। बीते कल आगरा में भी बादलों का आगमन रहा लेकिन उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। बीते कल के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य तापमान से थोड़ा अलग रहा।
आईएमडी ने इन जिलों में जारी किया तेज बरसात से जुड़ा अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ (UP Weather Alert) से उत्तर प्रदेश के ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, बदायूं, संभल, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, एटा, कासगंज, हाथरस, मथुरा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर जिलों में तेज बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया है।