IMD Rain Alert : मानसूनी गतिविधियां तेज हो गई हैं। उत्तर प्रदेश में भी बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि यूपी में आज और आने वाली 19 जुलाई तक मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। आज प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। आईये जानते हैं –
उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो चुका है। ज्यादातर जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। इससे मौसम सुहावना बना हुआ है। राजधानी लखनऊ, चंदौली, सीतापुर समेत कई जिलों में बुधवार को जोरदार बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश (UP Ka Mausam) के अधिकतर जिलों में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 22 जुलाई तक बहुत तेज बारिश होने का अनुमान है।
18 जुलाई को यहां होगी भारी बारिश –
मौसम विभाग (Aaj ka mausam) ने 18 जुलाई को पश्चिमी यूपी में विभिन्न जगहों पर तेज बारिश होने की उम्मीद है। इसके अलावा, पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान कहीं-कहीं पर बहुत भारी बारिश होने का भी अनुमान है इसको लेकर मौसम विभाग (IMD Weather Update) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कई जगहों पर बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश –
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) के ताजा अपडेट के अनुसार 18 जुलाई को फतेहपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, बांदा, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, ललितपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी और उसके आसपास के इलाकों में तेज मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
इसके साथ ही प्रतापगढ़, संत रवि दास नगर, चंदौली, वाराणसी (Varanasi Mausam), कानपुर नगर, जौनपुर, कानपुर देहात और रायबरेली में जोरदार बारिश होने का अनुमान है। मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, अमेठी, सहारनपुर, शामली, बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन और उसके आसपास के इलाकों में भी अति भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
यहां पर बादल गरजने का अलर्ट-
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि आज यूपी (UP Ka mausam) के कुछ जिलों में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई है। आज यूपी के सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर देहात, (Kanpur weather update) कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, चंदौली और वाराणसी जिले में बादल गरजने व बिजली चमकने की उम्मीद लागाई जा रही है।
इसके साथ ही संतरविदास नगर, जौनपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, (Gonda ka mausam) बलरामपुर, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, मथुरा और हाथरस में भी बादल गरजने व बिजली चमकने (Today weather update) की संभावना जताई जा रही है।
भारी बारिश की प्रबल संभावना-
इसके अलावा कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, पीलीभीत, (pillibhat weather update) शाहजहांपुर, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार लगाए जा रहे हैं।
इसके अलावा मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 2-3 दिनों के दौरान प्रदेश में मानसून (Monsoon update) की सक्रियता बनती नजर आ रही है। इसके अलावा भारी बारिश के साथ 18 जुलाई को प्रदेश के दक्षिणी भाग में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। प्रदेश (UP weather update) में 19 जुलाई को बारिश होने का अलर्ट नहीं जारी किया गया है। बाकी दिनों में भारी बारिश होने का प्रबल संभावना लगाई जा रही है।