up ka mausam : उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। बात अगर यूपी के मौसम की करें तो वहां भी मानसूनी बारिश की शुरुआत हो गई है। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट देखी जा रही है। उत्तर भारत के तीन जिलों में तेज बरसात ने रिकॉर्ड तोड़ दिए है। लगातार हो रही इस बारिश को देख विभाग की तरफ से बड़ा अपडेट जारी किया गया है। चलिए खबर में जानते है मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए इस अपडेट के बारे में विस्तार से।
देशभर में चारों तरफ बारिश की बूंदे लोगों को भिगो रही है। उत्तर प्रदेश में भी मानसून बारिश तेज रफ्तार पड़े हुए हैं। पिछली 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश (UP News) के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई है। देखने में आया है की सबसे ज्यादा बारिश बुंदेलखंड में हो रही है। जिसकी वजह से चित्रकूट, बांदा, ललितपुर इलाको में बारिश से जनजीवन बेहाल है। यहां के ज्यादातर डैम पानी से लबालब हो गए हैं। जिसकी वजह से इन बांधों के सभी गेट खोलने पड़े हैं।
पूर्वी उत्तर प्रदेश (UP Weather) की बात करें तो यहां अभी तक सामान्य से लगभग 20 प्रतिशत कम बारिश हुई है वही पश्चिमी यूपी में बारिश लगभग 50 प्रतिशत अधिक है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश के चार जिलों में भारी से भी भारी बरसात होने की (Rain Alert) पूरी संभावना है तथा इसके अलावा 40 से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बरसात हो सकती है।
इन जिलों में तेज बरसात का अलर्ट
मौसम विभाग (IMD Alert) की तरफ से जारी किए गए अपडेट में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बरसात होने की संभावना है जिनमें सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर शामिल है।
सबसे ज्यादा ललितपुर में बरसात
मौसम विभाग (IMD Updates) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से पता चला है कि अब तक बुंदेलखंड तथा उसके आसपास के जिलों में औसत से तीन गुना ज्यादा बारिश हुई है। साथ ही ललितपुर में सबसे ज्यादा 603.8 मिमी बरसात हुई है जबकि पूर्वांचल के कई जिलों में सामान्य से काफी कम वर्षा हुई है।
राजधानी लखनऊ के मौसम का हाल
राजधानी लखनऊ (Lucknow weather) में शनिवार रात से बरसात का सिलसिला शुरू हुआ था जो कि कल भी जारी रहा। आज भी सुबह से बादल छाए रहे, कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बरसात हुई। दिन में बादल गरजने तथा कई स्थानों पर हल्की बरसात की वजह से मौसम में आद्रता बढ़ी रही।
अधिकतर तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री कम है। मौसम विभाग (IMD Latest Updates) का कहना है कि आज रात भी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे तथा कई इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बरसात हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में 14 से 15 जुलाई को तेज बरसात हो सकती है वही आज रात से पूर्वी उत्तर प्रदेश (UP Weather) में बरसात का दौर बढ़ने की भी पूरी संभावना है। प्रदेश के कई इलाकों में कल भी मध्यम वर्षा के साथ-साथ कहीं-कहीं तेज बरसात हो सकती है।