Mausam update : उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों से मानसून ने विदा ले ली है। वहीं कुछ हिस्सों में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हुआ है। जिसकी वजह से आने वाले तीन से चार दिनों तक झमाझम बारिश होगी। हाल ही में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानत हैं –
उत्तर प्रदेश के मौसम में अचानक बड़ा बदलाव आया है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है, जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा।
IMD के ताजा अपडेट (Weather Update) के मुताबि, 25 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने वाला है जिसकी वजह से 25 से 27 सितंबर के बीच प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में जोरदार बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ सकता है।
इन जिलों में बरसेंगे बादल –
मौसम विभाग (Today weather update) के अपडेट के अनुसार, पूर्वी यूपी के जिलों जैसे श्रावस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, देवरिया, बलिया और कुशीनगर में गरज-चमक के साथ झमाझम बरसात होने की संभावना है। वहीं वाराणसी, झांसी, ललितपुर, कानपुर, मिर्जापुर, जौनपुर, अमेठी, रायबरेली, अयोध्या, गोंडा, सोनभद्र, चंदौली, प्रयागराज (Prayagraj Mausam), प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, आगरा (Agra Ka Mausam), मथुरा, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, बरेली, रामपुर, शामली और लखीमपुर खीरी में आने वाले दिनों में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। इन जिलों में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा।
25 सितंबर से यहां होगी झमाझम बारिश –
मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने आने वाले मौसम को लेकर हाल ही में रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि फिलहाल उत्तर प्रदेश में कोई सक्रिय मौसम प्रणाली नहीं है और प्रदेश में सूखी पछुआ/उत्तरी-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं। दिन की शुरूआत तेज धूप के साथ होती है और पूरा दिन मौसम साफ रहता है ऐसे में तापमान में भी तेजी से बढ़ौतरी हो रही है।
इसी बीच आज पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है। विभाग का कहना है कि आने वाले 3 से 4 दिन मौसम सूखा रहेगा।
बतस दें कि 25 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में नया वेदर सिस्टम (IMD Weather) एक्टिव हो रहा है जिसकी वजह से पूर्वांचल में फिर से कहीं-कहीं गरज- चमक के साथ बरसात हो सकती है। यह बारिश 26 सितंबर को प्रदेश के मध्य और बुंदेलखंड के कुछ हिस्सों तक भी पहुँच सकती है। उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों से मानसून विदा होने लगा है, लेकिन बीच-बीच में हल्की बारिश होती रहेगी। इससे मौसम सुहावना बना रहेगा।