Aaj ka Mausam : उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव का क्षेत्र बना रहा है, जिसकी वजह से बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। IMD ने यूपी में इस तारीख से मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ अति भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
अगस्त महीने की शुरुआत उत्तर प्रदेश में बहुत तेज बारिश के साथ होने वाली है। मौसम विभाग ने हाल ही में ताजा अपडेट जारी करते हुए प्रदेश के कई जिलों में अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
वहीं, प्रदेश में पिछले कई दिनों से जोरदार बारिश का दौर जारी भी है, जिसकी वजह से 21 जगहों पर जल भराव की स्थिति दर्ज की गई है। कई नदियां उफान पर चल रही है। ऐसे में नीचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बन रहा है।
1 अगस्त को अति भारी बारिश –
मौसम विभाग (Weather Update) ने 31 जुलाई और 2 अगस्त को प्रदेश में अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आएगी और मौसम सुहावना बना रहेगा। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
पूर्वी यूपी और पश्चिमी में होगी बारिश –
मौसम विभाग (Weather Update) की माने तो आज 1 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कई जगहों पर तेज गरज चमक के साथ हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। इसी तरह पूर्वी यूपी (Up Mausam) में भी कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा। मौसम विभाग की ओर से इन दोनों ही हिस्सों में अति भारी बारिश होने को लेकर कोई भी चेतावनी जारी नहीं की गई है।
31 जुलाई की मौसम विभाग (IMD Rain Alert) की रिपोर्ट के अनुसार कानपुर में 17 Mm, फुरसतगंज में 16 Mm उरई में, 15 Mm, हमीरपुर में, 13 Mm बारिश रिकार्ड की गई है। इसके साथ ही कानपुर शहर में 5 Mm, वाराणसी में 5.5MM, सुल्तानपुर में 13 mm, अयोध्या में 11 Mm बस्ती में 11 में Mm, लखनऊ में 9 Mm बारिश रिकार्ड की गई है।
वहीं, अब तापमान की बात करें तो वाराणसी (Varanasi temperature) में 34.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया है। कानपुर ग्रामीण में 34.6 डिग्री सेल्सियस बाराबंकी में 31.4 डिग्री सेल्सियस, इटावा में 31.6 डिग्री सेल्सियस, लखीमपुर खीरी में 32 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। प्रयागराज में 33.4 डिग्री सेल्सियस बस्ती में 34 पॉइंट 1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
5 अगस्त यहां होगी बारिश –
मौसम विभाग (Weather Update) के अनुसार 1 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी की कई जगहों पर गरज चमक के साथ तेज बारिश देखने को मिलेगी। इस अवधि में प्रदेश में अति भारी बारिश होने की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। इसके साथ ही 2 और 3 अगस्त को भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
हालांकि, 3 अगस्त को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने का अनुमान है। 4 और 5 अगस्त को दोनों हिस्सों में बहुत तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इस दौरान मेघ गर्जन बिजली चमकने के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है।