UP Weather Update : यूपी के मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। दरअसल, पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। अब बंगाल की खाड़ी में नए निम्न दबाव के बनने से एक मानसून फिर से एक्टिव होगा और कई जगहों पर मूसलाधार बारिश देखने को मिलेगी। चलिए जानते हैं किस दिन होगी बारिश –
उत्तर प्रदेश में फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौमस विभाग के अनुसार यूपी में एक बार फिर से अति भारी बारिश हो सकती है। हालांकि पश्चिमी तराई इलाकों में कहीं कहीं अभी भी बरसात का दौर जारी नहीं है। मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) के मुताबिक, 22 से 23 अगस्त के आसपास लखनऊ समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ मध्यम और भारी बारिश होने का अनुमान है। इससे तापमान में गिरावट आ सकती है।
इस दिन होगी भारी बारिश –
मौसम विभाग (IMD Weather) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक फिलहाल आसमानों में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। इस दौरान कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। वर्तमान समय में मॉनसून की ट्रफ लाइन (Monsoon Trough Line) यूपी से हटकर दक्षिण की ओर बढ़ रही है। बंगाल की खाड़ी में बन रही कम दबाव की स्थिति अब कमजोर पड़ने लगी है। यह कमजोर होने के साथ उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा।
फिलहाल यह यूपी और उत्तर भारत की ओर से नम हवाओं को अपनी ओर खींच रहा है। मौसम विभाग (Weather Update) का कहना है कि 20 अगस्त को कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होते हुए आगे बढ़ेगा। ऐसे में मॉनसून की ट्रफ लाइन फिर से यूपी की ओर आएगी। इसके साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। इसके साथ तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है जिसकी वजह से कई जिलों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होगी। लखनऊ में 22 अगस्त से बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम –
पिछले कई दिनों से तेज हवाएं चल रही है लेकिन उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। दिन की शुरूआत तेज धूप के साथ होती है और दोपहर तक चिलचिलाती गर्मी लोगों का हाल बेहाल कर देती है, लेकिन अब 2 -3 दिन से हल्की बारिश होने की वजह से मौसम सुहावना रहा। अब एक बार फिर से गर्मी ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है।
अधिकतम तापमान (Up Tempreature) 34.5 दर्ज किया गया है जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 1.5 डिग्री ज्यादा 27 रिकॉर्ड किया गया है। हवा में नमी की अधिकता ज्यादा है जोकि 85 फीसदी तक रही है।
ऐसे में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग (Aaj ka Mausam) का कहना है कि मानसून कमजोर पड़ रहा है और आने वाले दिनों में बारिश का दौर रुक जाएगा, जिससे गर्मी और परेशान कर सकती है।