UP Weather News :उत्तर प्रदेश में अब मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। अब उत्तर प्रदेश (UP weather 26 july) के कई इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने भी इसे लेकर अलर्ट (UP Rain Alert) जारी कर दिया है। यूपी में तगड़ी बरसात के बाद जहां पारा गिरेगा,वहीं जलभराव की भी आशंका है।
उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में अब बादलों की आवाजाही लगातार जारी है। इससे मानसून (monsoon update) के सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं। अब प्रदेश में कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश (UP rain alert) होगी।
इस दौरान कई स्थानों पर वज्रपात होने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। स्थानीय प्रशासन की ओर से भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।
48 घंटों के अंदर झमाझम बारिश
उत्तर प्रदेश (UP news) में अब लोगों को गर्मी व उमस से छुटकारा मिलेगा। 24 से 48 घंटों के अंदर प्रयागराज, सीतापुर,  बलिया, लखनऊ, लखीमपुर खीरी और धार्मिक नगरी अयोध्या तक भारी बारिश (UP me barish) होने का अनुमान है। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में झमाझम बारिश होने का अनुमान है। अब इस माह के बाकी के दिनों में उत्तर प्रदेश (UP weather news)  में भारी बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। इस दौरान कई जगह वज्रपात भी हो सकता है।
प्रदेशभर में गिरेगा तापमान 
26 जुलाई को पश्चिमी यूपी सहित पूर्वी यूपी (UP mausam ki khabar) के कई इलाकों में बारिश होगी। इसके बाद यह सिलसिला पूरे प्रदेश में शुरू होगा, जो 31 जुलाई तक चलेगा। आईएमडी (IMD weather update) के अनुसार कुछ जिलों में हल्की तो कुछ जिलों में मध्यम व तेज बारिश की भी संभावना है।
इससे प्रदेश (Up weather tomorrow) के औसत तापमान में गिरावट आएगी। यह अधिकतम 34 डिग्री व न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
इन जिलों में वज्रपात की संभावना-
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार व रविवार यानी 26-27 जुलाई (UP weather 26 july) को प्रदेश के बलिया, सुल्तानपुर, महोबा,  गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, झांसी, ललितपुर,अंबेडकर नगर और हमीरपुर में भारी बारिश होने की संभावना है।
इस दौरान कई स्थानों पर बिजली गिरने के भी आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD weather news) के अनुसार 26 जुलाई शनिवार से फिर से प्रदेश में मौसम यूटर्न लेगा। इसके बाद पूर्वी और पश्चिमी यूपी में जोरदार बारिश होगी।
इन जिलों में भिगोएगी मूसलाधार बारिश
उत्तर प्रदेश (UP ka kal ka mausam) के कई जिलों में मूसलाधार बारिश से जलभराव हो सकता है। इनमें चित्रकूट, प्रयागराज, बांदा, सोनभद्र, मिर्जापुर, बनारस, चंदौली, संत रविदास नगर, जौनपुर व प्रयागराज शामिल  हैं। बारिश (UP rain alert 26 july) का यह सिलसिला  कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, गोरखपुर, संतकबीर नगर, गोंडा में भी जारी रहेगा। यहां गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी।
बुंदेलखंड इलाके में जमकर बरसेंगे बादल
इस समय उत्तर प्रदेश (UP weather latest news) में कई जिलों में मौसम पहले ही सुहावना हो चुका है। अब तेज बारिश का दौर भी शुरू होगा। खासकर झांसी, जालौन, प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर, चंदौली, प्रतापगढ़, सोनभद्र, वाराणसी, संतरवि दास नगर और मऊ में तेज बारिश (rain in UP) होगी। 
चित्रकूट से लेकर अयोध्या तक बारिश ही बारिश
इसके अलावा चित्रकूट, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया,कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ (lucknow weather) में तेज बारिश होगी।
राजनीतिक नगरी अमेठी, सुल्तानपुर,जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर , अयोध्या, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, रायबरेली में भी गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश (UP ka mausam) होने की संभावना है।
31 जुलाई तक रहेगा बारिश का दौर जारी
अब जुलाई के अगले चार-पांच दिनों तक पूर्वी व पश्चिमी यूपी (western UP weather news) के कई जिलों में तगड़ी बारिश होगी। बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र इसका कारण बनेगा जो 24 से 48 घंटे में ओडिशा के तट की ओर से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा और यूपी (UP latest news) में लगातार तगड़ी बारिश होगी।
प्रदेश में 31 जुलाई तक मूसलाधार बारिश (IMD rain alert) का दौर जारी रहेगा। इस दौरान कई जगहों पर रुक रुककर बारिश होगी।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		