UP Mausam Alert: उत्तर प्रदेश में अब मानसून की दस्तक महसूस की जाने लगी है. सोमवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश देखने को मिली. इस बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और हीट वेव जैसी स्थिति पूरी तरह से गायब हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है. जबकि बुधवार से कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.
बरेली में सबसे अधिक 149.4 मिमी बारिश दर्ज
सोमवार शाम 5 बजे तक बरेली में सबसे अधिक 149.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई, वहीं सहारनपुर में 120 मिमी बारिश हुई. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तराई क्षेत्र और पूर्वांचल के जिलों में भी अच्छी बारिश हुई है. इससे पूरे प्रदेश के मौसम का मिजाज बदल गया है.
तापमान में आई गिरावट, गर्मी से राहत
बारिश के कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, तापमान में औसतन 2 से 4 डिग्री की गिरावट हुई है और अगले 3 से 4 दिनों में यह गिरावट 3 से 7 डिग्री तक पहुंच सकती है. इस बदलाव से लोगों को लंबे समय बाद गर्मी से राहत मिली है.
हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना
पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलीं और यही क्रम मंगलवार को भी जारी रहेगा. इसके साथ ही कई जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका भी मौसम विभाग ने जताई है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
18 और 19 जून को भारी बारिश का येलो अलर्ट
18 और 19 जून को प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है. बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव, बिजली गिरने और यातायात बाधित होने जैसी परिस्थितियां बन सकती हैं.
इन जिलों में वज्रपात और तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और इनसे सटे क्षेत्रों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ तेज बारिश की संभावना है. इन इलाकों में सतर्कता बरतना जरूरी है.
लू की विदाई और राहत का दौर शुरू
उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से लू और भीषण गर्मी का कहर था. लेकिन मानसून की पहली बारिश के साथ ही प्रदेश के अधिकांश हिस्सों को राहत मिल गई है. आने वाले कुछ दिनों में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो सकता है. जिससे किसानों, विद्यार्थियों और आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी.