UP Rain Alert : यूपी में बीते कई दिनों से मौसम का मिजाज एकदम बदल हुआ है। अब कुछ दिनों से यूपी में बारिश देखी जा रही थी और अब हाल ही में मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अभी बारिश (UP Me Barish) का सिलसिला जारी रहने वाला है। इस दौरान तापमान में तगड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।
वैसे तो इस समय में यूपी के कई जिलों में बारिश हो रही है और बेमौसम बरसात से यूपी के कई इलाकों का तापमान लुढ़क गया है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके लिए आईएमडी की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। आइए खबर में यूपी (UP Weather) के मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में जानते हैं।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
यूपी के कई जिलों में बीते दिनों भी बेमौसम बारिश (UP ka Mausam) जारी रही है। इस दौरान भारी बारिश से दिन का तापमान सामान्य से नीचे आ गया है मौसम विभाग का कहना है कि 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रहने वाला है। इस दौरान मौसम ठंडा और नम रहेगा।
6 नवंबर तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) का कहना है कि आज 31 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच यूपी के ज्यादातर हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है। इसके बाद मौसम साफ बना रह सकता है। आज 31 अक्टूबर को विंध्य, बुंदेलखंड और पूर्वी इलाकों में गरज-चमक, तेज हवाएं और कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार जताए गए हैं।
किन जिलों में गिरा पारा
रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिनों राज्य में सबसे अधिक बारिश झांसी (Jhansi rain alert) में 47.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही उरई में 40 मिमी। बारिश रिकॉर्ड की गई है और हमीरपुर में 24 मिमी। बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा आईएमडी का कहना है कि अयोध्या, कानपुर, सुलतानपुर, इटावा, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, बलिया, बहराइच, प्रयागराज और गोरखपुर में भी भारी बारिश के आसार है।
राजधानी लखनऊ (lucknow Ka mausam) में 22.9 मिमी। बारिश के चलते तापमान में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है। बीते दिनों राजधानी का अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा है, जो देखा जाए तो सामान्य से लगभग 7.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा है। इसके मुताबिक सबसे कम तापमान बाराबंकी और अयोध्या (ayodhya mausam) में रिकॉर्ड किया गया है, जहां न्यूनतम तापमान सबसे कम 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा है।
किन जिलों में कितना रहा तापमान
मौसमी बदलाव के चलते दिन के तापमान (UP Weather ) में भारी गिरावट रिकॉर्ड की गई और कई शहरों में अक्टूबर माह का आखिरी दिन इतिहास का सबसे ठंडा दिन रहने वाला है। इस दौरान झांसी में अधिकतम तापमान 22°C रिकॉर्ड किया गया है और बाराबंकी में 22.5°C रिकॉर्ड किया गया है और फुर्सतगंज-अमेठी में 23.2°C दर्ज किया गया है, जो अब तक के अक्टूबर महीने में सबसे कम तापमान रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि 1 नवंबर से मौसम (UP Weather Updates) साफ रहने की उम्मीद है। वहीं झांसी में तापमान लुढ़क गया है।
